Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 February 2020

फरार गैंगस्‍टर रवि पुजारी अफ्रीका के सेनेगल से गिरफ्तार

गैंगस्‍टर रवि पुजारी गिरफ्तार

नई दिल्ली: भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. कुख्यात गैंगस्‍टर रवि पुजारी को देर रात भारत लाया गया. पुजारी 15 साल से फरार था. भगोड़ा गैंगस्‍टर रवि पुजारी को कर्नाटक पुलिस और सेनेगल के अधिकारियों ने एक संयुक्त कार्रवाई में अफ्रीका के सेनेगल में गिरफ्तार किया. कर्नाटक पुलिस के अधिकारी और खुफिया अधिकारी उसे लेने के लिए अफ्रीका के सेनेगल गए थे. आखिरी बार रवि पुजारी सेनेगल से ही फरार हुआ था.

अंडरवर्ल्ड सरगना रवि पूजारी सेनेगल में एंटोनी फर्नांडिस के नाम से पासपोर्ट बनाकर रह रहा था. यह पासपोर्ट 10 जुलाई 2013 को जारी किया गया था, जो 8 जुलाई 2023 तक वैध है. रवि पुजारी एक समय छोटा राजन के लिए काम करता था. इससे पहले ये दोनों 1990 तक दाऊद इब्राहिम के साथ थे. छोटा राजन को नवंबर 2015 में इंडोनेशिया से पकड़ा गया था. वो अभी जेल में बंद है. पिछले महीने कर्नाटक पुलिस ने रवि पुजारी के एक करीबी आकाश शेट्टी को गिरफ्तार किया था.

रवि पुजारी पर 200 मुकदमे चल रहे है. पुलिस फिरौती, हत्‍या, ब्‍लैकमेल और धोखाधड़ी से जुड़े कई मामलों में उसकी तलाश कर रही थी. पुजारी ने शाहरुख-सलमान सहित बॉलिवुड हस्तियों को धमकाया है. रवि पुजारी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया जा चुका है.

पिछले दिनों सेनेगल की सुप्रीम कोर्ट ने प्रत्यर्पण के खिलाफ पुजारी की अर्जी कारिज कर दी थी. इसके बाद पुजारी के पास कोई कानूनी रास्ता नहीं बचा था. पांच महीने पहले अहमदाबाद पुलिस ने अफ्रीकी सरकार को पत्र लिखा था.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus