Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 February 2020

पुलवामा पहली बरसी शहीदो को श्रद्धांजलि, स्मारक उद्घाटन

पुलवामा बरसी शहीद श्रद्धांजलि

श्रीनगर: पुलवामा हमले की पहली बरसी पर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई. लेथेपोरा में शहीद स्मारक का उद्घाटन किया गया. स्मारक में उन शहीद जवानों के नामों लिखे हुए है. साथ ही CRPF का ध्येय वाक्य 'सेवा और निष्ठा' भी लिखा हुआ है. बेंगलुरू के उमेश जाधव ने 16 राज्यों में 61 हजार किमी घूमकर कलश मे मिट्टी इकट्ठी की, जिसमें सभी चालीस जवानों के घर की मिट्टी है. अब इस कलश को इसी स्मारक में रखा जाएगा. देशभर मे शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई याद किया गया. शहीदो के घरो मे निजी समारोह(बरसी) कार्यक्रम हुए.

पीएम ने ट्वीट कर शहीदो को श्रद्धांजलि दी. स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को अपने अंदाज में याद किया है. उन्होंने अपना नॉन-फिल्मी सॉन्ग जो समर में हो गए अमर शेयर किया है, जो काफी इमोशनल है.

गौरतलब है कि पिछले साल(14 फरवरी 2019) पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले मे सेना के 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी आदिल अहमद डार ने विस्फोटकों से भरी कार सुरक्षा बलों के काफिले से टकरा दी थी. इस घटना से पूरा देश दहल गया था. पुलवामा हमले के ठीक 12 दिन बाद 26 फरवरी को भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान स्थित बालाकोट में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद कै ठिकानों पर एयरस्ट्राइक कर दिया था. अलग-अलग ऑपरेशन्स में इस हमले के साजिशकर्ताओं को मार गिराया गया है. जैश-ए-मोहम्मद का स्वयंभू प्रमुख कारी यासिर पिछले महीने मारा गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus