News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
29 February 2020
चित्रकूट एक्सप्रेसवे शिलान्यास, दिव्याङ्गो को बांटे उपकरण
चित्रकूट: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की बटन दबाकर आधारशिला रखी. चित्रकूट में करीब 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से मार्ग बनेगा. यह मार्ग चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर और जालौन जिलों से गुजरेगा. यह एक्सप्रेसवे मार्ग बुंदेलखंड क्षेत्र को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे और यमुना एक्सप्रेस-वे के रास्ते से जोड़ेगा.
एक्सप्रेस-वे फरवरी, 2018 में सरकार द्वारा घोषित उत्तर प्रदेश रक्षा औद्योगिक गलियारे की सहमति के बिंदुओं को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा.
4 लेन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का निर्माण उत्तर प्रदेश सरकार करेंगी. एक्सप्रेस-वे के लिए 95.46 प्रतिशत भूमि का क्रय और अधिग्रहण किया जा चुका है. इसका निर्माण कार्य शुरू होने से लगभग 60 हजार लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बनने से दिल्ली की दूरी कम होगी.
वही प्रयागराज मे पीएम मोदी ने करीब 27 हजार दिव्यांगों और बुजुर्गों को उपकरण बांटे, कहा- 130 करोड़ भारतीयों की सेवा करना, हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता. 'दिव्यांग' को लेकर योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को सराहा, कहा- विकलांगों का मान बढ़ाया. पीएम सम्मान निधि पाने वाले किसानों को मुफ्त किसान क्रेडिट कार्ड व देश भर के दस हजार कृषि उत्पाद संगठन(एफपीओ) की लॉन्चिंग की. इसमें प्रधानमंत्री ने गुजरात, कनार्टक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड, मध्य प्रदेश, असम समेत देश के कई हिस्सों से आए किसानों को किसान क्रेडिट भी वितरित किए.