News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 February 2020
अमूल्या की हत्या करने वाले को 10 लाख रू का इनाम
बेंगलुरु: पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाली लड़की अमूल्या की हत्या के लिए श्रीराम सेना के एक कार्यकर्ता ने 10 लाख रू का इनाम रखा. अमूल्या लियोन सरकार की कैद मे है. युवती पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया है. एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उपस्थिति में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगाये थे. ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट ने उसे जमानत देने से इंकार किया है. यही नहीं गुरुवार देर रात को चिकमंगलुरु स्थित अमूल्या के घर पर हमला किए जाने की घटना भी सामने आई थी.
श्री राम सेना कार्यकर्ता संजीव मराडी ने एक वीडियो फुटेज में यह कहता नजर आ रहा है कि सरकार अमूल्या लियोन को रिहा नहीं करेगी क्योंकि वह उसकी हत्या कर देगा.
दरअसल, शनिवार को अमूल्या लियोन के खिलाफ बेल्लारी में श्री राम सेना की ओर से एक विरोध रैली का आयोजन किया गया था. इसी रैली में संजीव मराडी ने अमूल्या लियोन की हत्या करने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने का ऐलान किया.
मालूम हो कि बीते बृहस्पतिवार को बेंगलुरु में नागरिकता संशोधन कानून(Citizenship Amendment Act 2019) के विरोध में आयोजित ओवैसी की एक रैली में अमूल्या ने कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे. ओवैसी ने इस हरकत के लिए उसकी निंदा की और उसे मंच पर नारे लगाने से रोका भी था.