News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 February 2020
अभिनेत्री वहीदा रहमान को मप्र का किशोर कुमार सम्मान
भोपाल: अभिनेत्री वहीदा रहमान मंगलवार को किशोर कुमार सम्मान 2018 से नवाजी गईं. मध्य प्रदेश सरकार की संस्कृति मंत्री डॉ. विजयलक्ष्मी साधौ ने वहीदा रहमान को उनके मुंबई स्थित आवास जाकर यह सम्मान प्रदान किया. एक्ट्रेस वहीदा रहमान अपने समय की जानी-मानीं हस्तियों में से एक हैं. इस अवसर पर वहीदा रहमान ने राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान मिलने पर मध्यप्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया.
81 वर्षीय अभिनेत्री को वहीदा रहमान को सम्मान के रूप में 2 लाख रुपये का चेक, प्रशस्ति पट्टिका और शाल-श्रीफल से अलंकृत किया. इस अवसर पर प्रमुख सचिव पंकज राग भी उपस्थित थे.
सिंगर किशोर कुमार(Kishore Kumar) के नाम पर दिया जाने वाला यह पुरस्कार मध्य प्रदेश का प्रतिष्ठित पुरस्कार है. किशोर कुमार सम्मान सिने जगत के कलाकार को अभिनय, निर्देशन, गीत लेखन और पटकथा के क्षेत्र में जीवनपर्यंत सृजन, असाधारण उपलब्धि और उत्कृष्टता के लिए दिया जाता है. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 1997-98 से यह सम्मान दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि इस सम्मान की घोषणा 13 अक्टूबर को खंडवा में किशोर कुमार की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मंत्री साधौ ने की थी. अस्वस्थता के कारण वहीदा रहमान के कार्यक्रम में नहीं आ पाने से उन्हें मुंबई जाकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया था. इसके पूर्व तत्कालीन संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा ने भी मुंबई जाकर दिलीप कुमार को सम्मान प्रदान किया था. पहली दफा यह सम्मान ऋषिकेश मुखर्जी को प्राप्त हुआ था. इसके बाद नसीरुद्दीन शाह, गुलजार, दिलीप कुमार और प्रियदर्शन जैसे कलाकारों को भी इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.
खंडवा की बजाय मुंबई जाकर कलाकारों को सम्मान दिए जाने की परंपरा का खंडवा में विरोध किया गया.