News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 January 2020
गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, ली परेड सलामी
नई दिल्ली: 71वें गणतंत्र दिवस को देशभर मे धूमधाम के साथ मनाया गया. दिल्ली स्थित राजपथ पर भारत की सैन्य ताकत और सांस्कृतिक विविधता की झलक देखने को मिली. पहली बार चिनूक-अपाचे हेलीकॉप्टर और धनुष-के9 वज्र तोप दिखाई दी. मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो की मौजूदगी में जल-थल-नभ में भारत ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया. राष्ट्रपति कोविंद ने राजपथ पर तिरंगा फहराया. सेना ने उन्हें 21 तोपों को सलामी दी.
71वे गणतंत्र दिवस पर पीएम मोदी ने नेशनल वार मेमोरियल पर पहली बार श्रद्धांजलि दी.
परेड में पहली बार धनुष टैंक दिखा, बाइक पर सवार होकर महिला जवानों ने करतब दिखाए. आकाश से लेकर भीष्म टैंक के जलवे दिखे. वहीं कई राज्यों की झांकियों ने लोगों का मन मोह लिया. सेना के जवानों के कदम ताल की धुन से राजपथ गूंजा.
मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ ने इंदौर के नेहरू स्टेडियम में तिरंगा फहराया परेड की सलामी ली. परेड के बाद स्कूली छात्रों दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस दौरान किसानों ऋण माफी योजना, उद्यानिकी खेती झांकी, शिक्षा विभाग झांकी, अंबेडकर गांधी सदभावना झांकी, लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण विभाग की झांकी, आदिवासी समाज के पारिवारिक नृत्य, केंद्रीय जेल, मलखम, वन विभाग सहित प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की झांकिया निकाली गई. मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संबोधित किया. गृह निर्माण संस्थानों के पीड़ितों को प्लाट और फ्लैट के दस्तावेज सौपे. प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी सहित पुलिस जवानों को सम्मानित किया. इंदौर में आचार्य विद्यासागर जी महाराज से भेंटकर आशीर्वाद लिया.