News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
15 January 2020
जम्मू कश्मीर पुलिस ने डीएसपी देवेंद्र को किया बर्खास्त
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने डीएसपी देवेंद्र सिंह को बर्खास्त किया. उप अधीक्षक देवेंद्र सिंह शनिवार को दो आतंकियों से साथ कुलगाम से पकड़े गए थे. वह कुछ दिनों से छुट्टी पर पर थे. दो महीने से पुलिस रडार पर था लेकिन पुलिस से बार-बार बचता रहा. बर्खास्त करने को लेकर एक आदेश जारी किया है. देवेंद्र सिंह अपना हिस्सा लेकर विदेश से आने वाला हवाले के पैसे को कश्मीर में इस्तेमाल के लिए मदद करता था.
संसद पर आतंकी हमला करने वाले आतंकियों की मदद करने के मामले में भी वो जाच एजेंसियों के निशाने पर है. डीएसपी देवेन्द्र सिंह का नाम 2001 के संसद हमले के मुख्य आरोपी अफजल गुरु से भी जुड़ रहा है. अफजल ने 2006 में अपने वकील को लिखे पत्र में दावा किया है कि उन्होंने डीएसपी देवेन्द्र सिंह के कहने पर एक मोहम्मद नाम के अनजान व्यक्ति को दिल्ली में किराए का घर दिलाया था. बाद में दिल्ली पुलिस ने उसे 2001 के संसद हमले के मुख्य आरोपी के तौर पर गिरफ्तार किया था.
एनआईए की 6 सदस्यीय टीम डीएसपी देवेन्द्र मामले की जांच कर रही है. आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस के अधिकारी पहले ही पूछताछ कर चुके हैं. गिरफ्तार हिजबुल मुजाहिदीन के 2 आतंकवादियों से भी पूछताछ हो रही है.
गौरतलब है कि देवेंद्र 11 जनवरी को सुबह जब श्रीनगर से अपनी आई-10 कार में अपने घर से निकला तब टीम उसके पीछे लगी रही. जवाहर टनल से पहले पुलिस ने उसे हिज्बुल के दो टॉप आतंकियों के साथ गिरफ्तार किया गया था.
डीएसपी देवेन्द्र सिंह को पूर्व में जम्मू-कश्मीर राज्य द्वारा 2018 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनकी सेवा के दौरान केवल वीरता पदक से उन्हें सम्मानित किया गया था. जिला पुलिस लाइंस पुलवामा में जब वह डीएसपी के रूप में तैनात थे, तब 25-26 अगस्त 2017 को यहां आतंकवादियों द्वारा एक फिदायीन हमले का सामना करने में उनकी भागीदारी के लिए उन्हें पदक प्रदान किया गया था. उन्हे ग्रह मंत्रालय की और से कोई पुरुस्कार नहीं दिया गया. उसने 90 के दशक में जम्मू-कश्मीर पुलिस को ज्वाइन किया था.