News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 January 2020
मप्र को फिर से कृषि कर्मण अवार्ड, किसान हुए सम्मानित
तुमकुरू: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन के कर्नाटक के दौरे पर हैं. उन्होंने किसानों की एक जनसभा को संबोधित किया. मोदी ने मंच से ही बटन दबाकर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत तीसरी किस्त किसानों के खाते में भेज दी. मध्य प्रदेश को फिर से कृषि कर्मण पुरुस्कार मिला. वर्ष 2016-17 के लिए गेहूं उत्पादन एवं वर्ष 2017-18 के लिए दलहन उत्पादन में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राज्य को कृषि कर्मण पुरस्कार मिला. कार्यक्रम मे प्रदेश के किसानो को भी सम्मानित किया गया है. छत्तीसगढ़ को भी सर्वाधिक खाद्यान्न उत्पादन के लिए कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
नरसिंहपुर के चंद्रशेखर तिवारी के साथ होशंगाबाद की शिवलता महतो को दलहन उत्पादन के लिए व्यक्तिगत श्रेणी के पुरस्कार से नवाजा है. होशंगाबाद जिले की कंचन वर्मा और खरगौन जिले के किसान संतोष यादव गेहूं उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया.
किसान संतोष ने गेहूं के उत्पादन में श्री पद्धति का उपयोग कर यह सम्मान पाया है. दो लाख रुपए और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया. 1 एकड़ से कम जमीन में 44 क्विंटल गेहूं का सर्वाधिक उत्पादन किया था. उन्होंने श्री विधि से 0.397 हेक्टेयर जमीन में मात्र छह किलो गेहूं की बुवाई कर यह उपलब्धि हासिल की थी. उन्नतशील किसान के रूप में सम्मानित होने वाले संतोष जिले के दूसरे किसान है. इनसे पूर्व वर्ष 2013 में गांधीनगर में आयोजित गुजरात एग्रो समिट में कसरावद के महेंद्र पाटीदार को मल्चिंग टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सर्वाधिक तरबूज उत्पादन के लिए सम्मानित किया गया था.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश को गेहूँ और दालों के उत्पादन में उत्कृष्टता के लिए कृषि कर्मण अवार्ड मिलने पर राज्य के किसानों को बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं. कृषि विभाग सहित सहयोगी विभागों के मैदानी अमले को भी बधाई दी है, जिसने हर पल किसानों को सहयोग दिया है.