Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 July 2020

सीबीएसई कक्षा 12वी का रिजल्ट घोषित, त्रिवेन्द्रम क्षेत्र आगे

सीबीएसई 12वी रिजल्ट घोषित

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने कक्षा 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए. लड़कियों ने फिर से बाजी मारी. कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को देखते हुए इस वर्ष मेधावी(मेरिट) छात्रो की सूची जारी नहीं करने का निर्णय लिया गया है. बोर्ड ने 'फेल के स्थान पर' आवश्यक रिपीट शब्दावली का उपयोग करने का भी फैसला किया है. 12वीं कक्षा की परीक्षा में 38,686 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले, जबकि 1,57,934 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए. सीबीएसई की तरफ से 10वीं का रिजल्ट किसी भी समय जारी करने को लेकर आधिकारिक घोषणा हो सकती है.

सीबीएसई दिव्यांशी 12वी रिजल्ट घोषित

सीबीएसई रिजल्ट में लखनऊ की बेटी दिव्यांशी जैन 600 में से 600 अंक पाकर ऑल इंडिया टॉपर बनी है. दिव्यांशी ने इतिहास, अंग्रेजी, संस्कृत, भूगोल, अर्थशास्त्र और इंश्योरेंस जैसे विषयों में शत प्रतिशत अंक हासिल किए है. दिव्यांशी जैन नवयुग रेडिएंस पब्लिक स्कूल की छात्रा हैं. उनके पिता राजेश प्रकाश जैन की दुकान है.

सीबीएसई 12वीं के परीक्षा परिणाम में इंदौर शहर में कॉमर्स विषय में शुभ्रा ज्योत्सना सिंह को 99.2 फीसद अंक मिले. गणित में कुशाग्र रोड़े को 98.2 फीसद अंक प्राप्त हुए. वहीं ह्यूमैनिटीज में 98.4 फीसद अंक सौम्या गुप्ता और बायो में जे. विशालाक्षी को 97% अंक प्राप्त हुए.

12वीं कक्षा में क्षेत्रवार त्रिवेंद्रम क्षेत्र का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा, जहां के विद्यार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.67 रहा. बेंगलुरू क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 97.05 और चेन्नई क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.17 दर्ज किया गया. दिल्ली पश्चिम क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.61, दिल्ली पूर्व क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 94.24, पंचकूला क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.52, चंडीगढ़ क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.04, भुवनेश्वर क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.46 और भोपाल क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.95 दर्ज किया गया. अजमेर क्षेत्र का उत्तीर्ण प्रतिशत 87.60 रहा जबकि नोएडा क्षेत्र से 84.87 प्रतिशत विद्यार्थी सफल रहे. गुवाहाटी क्षेत्र से 83.37 प्रतिशत, देहरादून क्षेत्र से 83.22 प्रतिशत, प्रयागराज क्षेत्र से 82.49 प्रतिशत और पटना क्षेत्र से 74.57 प्रतिशत छात्र सफल रहे. परीक्षाओ में जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के छात्र अव्वल रहे.

इस वर्ष 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 2019 में इसका प्रतिशत 83.40 प्रतिशत था. यानी, पिछले साल की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए. लड़कियों के उत्तीर्ण करने का प्रतिशत लड़कों की तुलना में 5.96 प्रतिशत बेहतर रहा. ट्रांसजेंडर का उत्तीर्ण प्रतिशत 66.67 दर्ज किया गया.

इस वर्ष 13,109 स्कूलों में 4,984 परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं. इसमें 12,03,595 विद्यार्थियों ने परीक्षा देने के लिए पंजीकरण कराया था और 10,59,080 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे. इनमें से 88.78 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए.

इस बार बोर्ड ने कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लंबित परीक्षाएं रद्द कर दी थीं और वैकल्पिक मूल्यांकन योजना के आधार पर परिणाम घोषित किया है. चार श्रेणियों पर आधारित इस योजना के तहत छात्र को उस विषय के आधार पर अंक दिए गए हैं, जिनमें उसे सर्वाधिक अंक मिले हैं.

स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in, results.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus