News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 July 2020
बॉलीवुड की मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान का निधन
मुंबई: मशहूर डांस डायरेक्टर और कोरियोग्राफर सरोज़ खान सुपुर्द-ए-ख़ाक हुईं. नम आखों से दी गई विदाई. बॉलीवुड में शोक की लहर. सरोज ख़ान की तबियत ख़राब थी, सांस लेने में तकलीफ थी. गुरु नानक अस्पताल में भर्ती थी. उन्हें मुंबई स्थिति मलाड कब्रिस्तान में दफनाया गया.
सरोज ख़ान का शुक्रवार सुबह 2 बजे मुंबई के बांद्रा स्थित गुरु नानक अस्पताल में निधन हो गया था. कार्डियक अरेस्ट की वजह से इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उनकी अंतिम यात्रा में करीबी और परिवार के लोग शामिल हुए.
सरोज ख़ान का असली नाम निर्मला नागपाल था. बाद में सरोज ख़ान ने इस्लाम कुबूल किया और अपना नाम सरोज ख़ान रख लिया. उनका परिवार भारत-पाक विभाजन के बाद भारत आया था. ख़ान का जन्म 22 नवंबर 1948 को मुंबई में हुआ था. उन्होंने महज 3 साल की उम्र से बतौर बाल कलाकार काम शुरू कर दिया था. सरोज ने अपने डांस टीचर सोहनलाल से ही शादी की थी.
सरोज खान ने नेशनल अवॉर्ड जीता था. उन्होंने गोविंदा और माधुरी दीक्षित जैसे बेहतरीन डांसर को अपने कला से नवाजा है.