News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
01 July 2020
मध्य प्रदेश में 'किल कोरोना' अभियान का हुआ शुभारंभ
भोपाल: मध्य प्रदेश में बुधवार से किल कोरोना अभियान का शुभारंभ किया गया. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से निपटने के लिए सरकार ने यह अभियान प्रारंभ किया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के समन्वय भवन में सार्थक ऐप को लांच किया और किल कोरोना अभियान की शुरुआत की. 15 जुलाई तक चलने वाले इस अभियान में 11,000 टीमें घर-घर जाकर सर्वे करेंगी. देश में कोरोना संक्रमित मरीजो का आकड़ा छह लाख तक पहुँच चुका है. वही मध्य प्रदेश में मरीजो की संख्या 13 हज़ार पार हो चुकी है.
किल कोरोना अभियान 15 दिन तक चलेंगा. इस दौरान 2.5 से 3 लाख सैंपल टेस्ट किए जाएंगे. प्रत्येक टीम को नॉन कॉन्टैक्ट थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर और जरूरी प्रोटेक्टिव गियर दिया जाएगा. सर्दी-खांसी जुकाम के साथ डेंगू, मलेरिया, डायरिया के लक्षण पाए जाने पर परामर्श और उपचार भी किया जाएगा. मरीजो की जानकारी 'सार्थक एप' में दर्ज की जाएगी.
राज्य सरकार ने कोविड-19 के लिए राज्य भर में पूरी आबादी की स्क्रीनिंग का लक्ष्य रखा है. मध्यप्रदेश कोरोना संक्रमण के मामले में देश में 12वें क्रम पर है. प्रदेश का रिकवरी रेट 77 प्रतिशत है.
सीएम शिवराज ने लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से इस अभियान में मदद करने की अपील की. राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे पर कोरोना महामारी से लड़ने और समर्पित तौर पर कार्य करने के लिये चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टॉफ और अन्य कोरोना योद्धाओं को भी धन्यवाद दिया.