News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
28 July 2020 Updated: Jul. 31
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल कक्षा 12वीं का रिजल्ट घोषित
भोपाल: एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट सोमवार को घोषित किया गया. इस बार 68.81 फीसदी रेगुलर और 28.70 प्रतिशत प्राइवेट स्टूडेंट पास हुए. 64.66 फीसदी नियमित छात्र और 73.40 प्रतिशत नियमित छात्रायें परीक्षा में सफल हुई हैं. पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 72.37 फीसदी था. इस बार के रिजल्ट में पिछले साल के मुकाबले 3.56% की गिरावट आई है. हालांकि एक बार फिर लड़कियों ने बाजी मारी है. पहली रैंक में 5 लड़कियां शामिल है. एमपी बोर्ड 12वीं के रिजल्ट का इंतज़ार करीब 8.5 लाख छात्र-छात्राओं कर रहे थे.
माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश ने कोरोना वायरस महामारी के चलते 19 मार्च के बाद की शेष बची 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया था जिसे बोर्ड ने 9 जून से 16 जून 2020 के बीच संपन्न कराया है. शासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 71.43 रहा है. जबकि अशासकीय विद्यालयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 64.93 रहा है. प्रावीण्य सूची में कला(मानविकी संकाय) 19 परीक्षार्थी, विज्ञान(गणित) संकाय 37 परीक्षार्थी, विज्ञान(जीवविज्ञान) संकाय 19 परीक्षार्थी, वाणिज्य संकाय 34 परीक्षार्थी, कृषि संकाय 07 परीक्षार्थी, ललितकला गृहविज्ञान 05 परीक्षार्थियों ने मेरिट में स्थान बनाया है. आर्ट में खुशी ने टॉप किया है.
अगर कक्षा 12वी का छात्र एक विषय में फेल हो जाता है. वे कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए उपस्थित होने के लिए पात्र होंगे जिसके आगे किसी को भी फेल या पास माना जाएगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन(MPBSE) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट mpbse, results.nic.in, mbpse.mponline.gov.in, mpbse.nic.in पर रिजल्ट जारी किए. छात्र वेबसाइट से एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट और प्रोविजनल मार्क्सशीट डाउनलोड कर सकते हैं.