News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 July 2020 Updated: Jul. 21
कोरोना वायरस संक्रमण, भोपाल 2 दिन लॉकडाउन का फैसला
भोपाल: राजधानी में कोरोना महामारी का प्रकोप जारी. भोपाल में 154 नए मरीज के सामने आए और चार की मौत हुई. अब तक शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4772 पर पहुंच गई और 138 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रशासन ने दो दिन शनिवार-रविवार को टोटल लॉक डाउन करने का फैसला किया. अगर निजी दफ्तर, व्यापारिक संस्थानों में कोई संक्रमित व्यक्ति मिला तो संस्थान 7 दिन के लिए बंद किया जाएगा. कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए मप्र फिर से लॉकडाउन की तरफ बढ़ रहा है.
भोपाल शहर में कंटेनमेंट एरिया रोज बढ़ रहे है. कंटेनमेंट एरिया की संख्या बढ़कर 628 पर पहुंच गई है. अत्यावश्यक सेवाएं छोड़कर सब पर प्रतिबंध जारी रहेंगा. रविवार के अलावा शनिवार या सोमवार को लॉकडाउन का फैसला जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप से चर्चा के बाद लिया जाएगा.
सभी जिलों में रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेंगा. सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा बैठक ली. राज्य और केंद्र सरकार के सभी दफ्तरों और निजी कार्यालयों में कर्मचारियों की क्षमता 30 से 50 फीसदी ही रहने के आदेश दिए.
कोरोना संक्रमण की बढ़ती चेन को रोकने के लिए चौक, सराफा, मारवाड़ी रोड, लखेरापुरा समेत आसपास के बाजारों में बुधवार से लॉकडाउन लागू किया जाएगा. बीते सात दिन में इन क्षेत्रों में 49 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद ये फैसला लिया जा रहा है. चौक, इब्राहिमपुरा, बुधवारा, इतवारा, जुमेराती, मारवाड़ी रोड, लखेरापुरा, लोहा बाजार, सराफा बाजार और इमामी गेट के सारे बाजार 5 दिन के लिए बंद रहेंगे.
उपचुनाव को लेकर लगातार क्षेत्र में दौरा कर रहे कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, बॉम्बे अस्पताल में भर्ती हुए.