News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 July 2020 Updated: Jul. 21
राम मंदिर भूमि पूजन 5 अगस्त को, अयोध्या पीएम मोदी
अयोध्या: राम मंदिर निर्माण की मंगल घड़ी आ गई है. मंदिर भूमि पूजन के लिए 5 अगस्त की तारीख तय की गई. भूमि पूजन कार्यक्रम 3 से 4 घंटे चलेगा. पीएम मोदी अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन में खुद शिलान्यास करेंगे. 40 किलो की चांदी की ईंट रखकर मंदिर निर्माण कार्य का शुभारंभ करेंगे.
राम मंदिर में अब 3 की जगह 5 शिखर होंगे. प्रस्तावित राम मंदिर की ऊंचाई भी 161 फीट तक बढ़ाई गई है. अब 67 की जगह 120 एकड़ में बनेगा भव्य और आधुनिक राम मंदिर, 100 करोड़ रू से अधिक खर्च होंगे.
इस कार्यक्रम में राम मंदिर आंदोलन से जुड़े नेताओं और साधु-संतों को बुलाया जाएगा. संघ और विश्व हिंदू परिषद के महत्वपूर्ण पदाधिकारी भी शामिल होंगे. केंद्र और यूपी सरकार के कुछ वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे. बाबरी मंस्जिद के पक्षकार रहे इक़बाल अंसारी ने कहा वे पीएम मोदी का अयोध्या में स्वागत करना चाहते हैं.
कोरोना वायरस की वजह से 150 से 200 लोगों को ही आमंत्रित किया जाएगा. विश्व हिंदू परिषद(विहिप) ने अयोध्या में 5 अगस्त को होने वाले राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट कराने की मांग उठाई है.