Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

14 July 2020

10वी की छात्रा रौशनी महिला बाल विकास की ब्रांड एम्बेसडर

भिंड रौशनी ब्रांड एम्बेसडर

भिंड: महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री इमरती देवी ने भिंड जिले के मेहगांव कस्बे के छोटे से गांव अजनोल की रोशनी भदौरिया को अपने विभाग का ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा की. रौशनी कक्षा 10वीं की छात्रा है. वे मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुई थी. महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्री इमरती देवी ने सोमवार को मंत्रालय में पदभार ग्रहण किया.

मंत्री इमरती देवी ने कहा- रोशनी ने एक मिशाल पेश की है वे रोजाना, 24 किमी साइकिल चलाकर स्कूल आती-जाती थी. गांव में बरसाती नाले पर पुल ना होने पर स्थिति ये थी कि बारिश के दिनों में रोशनी वापस अपने घर नहीं आ पाती थी और उसे मेहगांव में अपने रिश्तेदारों के यहां रुकना पड़ता था. रौशनी ने मप्र माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा में 98.75 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश बोर्ड ने 10वीं परीक्षा का रिजल्ट 4 जुलाई को जारी किया था. कोरोना संकट के चलते इस बार रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया था. एमपी बोर्ड 10वीं की परीक्षा में 15 छात्रो को संयुक्त रूप से पहला स्थान मिला था.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी रोशनी की तारीफ कर उसका हौसला बढ़ाया और आशीर्वाद दिया है. रोशनी का सपना आगे आईएएस बनकर देश की सेवा करना है. रोशनी के 36 वर्षीय पिता पुरुषोत्तम भदौरिया पेशे से एक किसान हैं.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus