News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 July 2020
उपराष्ट्रपति बैंकैया नायडू ने देशी एप 'एलिमेंट्स' किया लांच
नई दिल्ली: देश के उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने रविवार को देश के पहले सोशल नेटवर्किंग ऐप 'एलीमेंट्स' का लोकार्पण किया. नायडू ने समारोह को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. एप लोकार्पण के दिन सुयोग से गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व भी था. आर्ट ऑफ लिविंग से संबद्ध एक हजार से अधिक आईटी प्रोफेशनल के सम्मिलित प्रयास से इस स्वदेशी ऐप 'एलीमेंट्स' को विकसित किया गया है. यह ऐप आठ भारतीय भाषाओं में उपलब्ध होगा.
नायडू ने कहा कि प्रौद्योगिकी से संबंधित युवाओं को स्वदेशी ऐप विकसित करने की चुनौती स्वीकार करनी चाहिए. नया भारत बनाने के लिए प्रतिभाशाली युवाओं की आवश्यकता है जो नई खोज, नए प्रयोग और नवाचार कर सकें. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ नकल नहीं करनी है बल्कि नवोन्मेष करना है. नवोन्मेष ही 21वीं सदी का मूलमंत्र है.
प्राचीन काल में प्रख्यात आचार्यों और गुरुओं के कारण ही भारत को विश्व गुरु के रूप में ख्याति प्राप्त हुई थी. यदि भारत को पुन: विश्व गुरु का स्थान प्राप्त करना है तो समर्पित गुरुओं की आवश्यकता होगी.
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने कल आत्मनिर्भर भारत ऐप इन्नोवेशन चैलेंज की घोषणा की है. यह चैलेंज भारत के युवा आईटी प्रोफेशनलों और विशेषज्ञों को देश में ही विभिन्न प्रकार के ऐप विकसित करने के लिए प्रेरित करेगा जिनका प्रयोग रोजमर्रा की जरूरतों में किया जा सके. विजेताओ को पुरुस्कृत भी किया जायेंगा.