Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

04 June 2020

केरल हथिनी पोस्टमार्टम रिपोर्ट, फेफड़ो से हुई मौत

केरल हाथी पोस्टमार्टम रिपोर्ट

तिरुवनंतपुरम: केरल में कुछ लोगों ने मानवता को शर्मसार किया है. केरल में एक और हथिनी की मौत हुई. जबड़े में फ्रैक्‍चर, पटाखे खाने की आशंका सामने आई. पोस्टमार्टम से पता चलता है कि इस हथिनी को जबड़े में एक महीने पहले फ्रैक्चर हुआ था. मौत के कारण का पता नहीं चला है, जांच की जा रही है. वन विभाग ने गर्भवती मादा हथिनी की हत्या करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान और धरपकड़ की कोशिश तेज कर दी गई है. पठानपुरम के जंगलों में एक जलधारा के पास मिली थी.

वही कोच्चि में एक गर्भवती हथिनी खाने की तलाश में जंगल के पास वाले गांव पहुंच गई, लोगो ने हथिनी को अनानास में पटाखे भरकर खिला दिए थे. ये पहली बार है, जब किसी हथिनी को इस तरह से विस्फोटक खिलाकर मारा गया है. हथिनी के सारे मसूड़े बुरी तरह फट गए और वह खा भी नहीं पा रही थी. उसके दांत भी टूट गए थे. मादा हथिनी ने गांव में किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया और वो वेलियार नदी पहुंच गई, जहां तीन दिन तक पानी में मुंह डाले खड़ी रही. बाद में उसकी और गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई.

हथिनी की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ. पानी में डूबने के कारण हथिनी के शरीर के अंदर काफी पानी चला गया था, जिसके कारण फेफड़ों ने काम करना बंद कर दिया.

केरल में हथिनी की हत्या पर बोले प्रकाश जावड़ेकर- दोषी बख्शे नहीं जाएंगे. बीजेपी सांसद और एनीमल राइट एक्टिविस्ट मेनका गांधी ने केरल सरकार पर सवाल उठाए हैं. केरल सीएम पिनराई विजयन का बयान आया, कहा- जांच में 3 संदिग्धों पर नजर है. न्याय दिलाने की हर संभव कोशिश की जाएगी. हैदराबाद शहर की यूनाइटेड फेडरेशन ऑफ रेजिडेंशियल वेलफेयर एसोसिएशन ने इसमें शामिल बदमाशों की पहचान बताने वाले को दो लाख रुपए का इनाम देने का ऐलान किया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus