Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

28 June 2020

मध्य प्रदेश बीजेपी ने पूर्व सीएम कमलनाथ के पुतले जलाए

बीजेपी कमलनाथ पुतला दहन

भोपाल: भारत व चीन के बीच सीमा पर चल रही तनातनी के बीच मध्य प्रदेश भाजपा इकाई ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले जलाए. उन पर केंद्रीय मंत्री रहते हुए चीन से विभिन्न समझौते करने और कांग्रेस द्वारा चीनी कंपनियों से चंदा लेने के आरोप लगाए गए है. भाजपा कांग्रेस नेता कमलनाथ को घेरने का प्रयास कर रही है.

आरोप लगाए केंद्रीय वाणिज्य मंत्री रहते हुए कमलनाथ ने गांधी परिवार और कांग्रेस को फायदा पहुंचाने के लिए चीन से सांठगांठ की. चीनी कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए देश और प्रदेश के छोटे कारीगरों, कारोबारियों की रोजी-रोटी छीन ली. यह कृत्य राष्ट्र के प्रति अपराध और गद्दारी है.

पीथमपुर में कमलनाथ के खिलाफ नारे लिखी तख्तियां लेकर जुलूस निकाला व चौराहे पर पुतला जलाया. रायसेन भाजपा ने जिलेभर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के पुतले जलाए. वहीं भाजपा महिला मोर्चा द्वारा भी कांग्रेस के विदिशा विधायक शशांक भार्गव और जीतू पटवारी का पुतला दहन किया. सांची नगर मंडल ने सांची बस स्टैंड पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया.

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व विधायक सुरेन्द्रनाथ सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का पुतला जलाया. भाजपा जिला भोपाल के सभी मंडलों में दोपहर 12 बजे एक साथ पुतला जलाया गया. मालवीय नगर में बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कमलनाथ के पुतले को पहले लाल जूते पहनाए और फिर उसे आग के हवाले कर दिया.

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा- चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और भाजपा भाई-भाई हैं.

इधर कांग्रेस के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कमलनाथ के पुतले जलाने पर कहा कि ध्यान भटकाने के लिए भाजपा यह काम कर रही है. चीन के बाद अब नेपाल भी भारत को आंखें दिखा रहा है. चीन सीमा विवाद पर जबाव नहीं है. देश में पेट्रोल-डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. कमलनाथ ने कहा भाजपा जनता को गुमराह कर रही है. पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर अनर्गल आरोप लगा रही है, बातों की महाभारत में देश को उलझा रही है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus