Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

29 June 2020

भारत-चीन तनाव, सरकार ने 59 चाइनीस एप किए बैन

59 चाइना एप बैन

नई दिल्ली: भारत-चाइना के बीच सीमा पर तनाव जारी. भारत सरकार ने चीन पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक की, Tik Tok समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगाया. बैन किए गए ऐप में सबसे ज्यादा मशहूर टिक-टॉक(Tik Tok) एप है. यूसी ब्राउजर, शेयर इट, कैम स्कैनर, पबजी जैसे और भी बहुत फेमस ऐप शामिल हैं. कल दोनों देशों के बीच भारत के बुलावे पर कोर कमांडर स्तर की तीसरे दौर की बैठक लद्दाख के चुशूल में होने जा रही है. इससे पहले दोनों मीटिंग चीन के आमंत्रण पर आयोजित की गई थीं. चीनी वस्तुओं के बहिष्कार की अपील के बाद लोगों के बीच भारतीय चिंगारी ऐप काफी लोकप्रिय हो रहा है.

इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने चाइनीज एप की एक लिस्ट केंद्र सरकार को भेजी थी. एप को बैन करने और मोबाइल से हटाने की अपील की थी. इसके पीछे दलील ये दी गई थी कि चीन भारतीय डेटा हैक कर सकता है.

बता दें कि सरकार ने इन चीनी एप्स पर आईटी एक्ट 2000 के तहत बैन लगाया है. ये 59 एप भारत की संप्रभुता और अखंडता, भारत की रक्षा, राज्य की सुरक्षा और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरनाक थे. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय को विभिन्न स्रोतों से इन एप्स को लेकर कई शिकायतें मिली हैं, जिनमें कई मोबाइल एप के दुरुपयोग की बाते हैं. ये एप आईफोन और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स का डाटा चोरी कर रहे हैं. इन सभी एप्स का सर्वर भारत के बाहर है.

इन सभी एप को सरकार ने किया बैन
टिकटॉक- TikTok, शेयरइट- Shareit, कवाई- Kwai,यूसी ब्राउजर- UC Browser,बायडू मैप- Baidu map, शेन- Shein, क्लैश ऑफ किंग्स- Clash of Kings, डीयू बैटरी सेवर- DU battery saver, हेलो- Helo, लाइकी- Likee, यूकैम मेकअप- YouCam makeup, एमआई कम्युनिटी- Mi Community, सीएम ब्राउजर- CM Browers, वायरस क्लिनर- Virus Cleaner, आपुस ब्राउजर- APUS Browser, रोमवी- ROMWE, क्लब फैक्ट्री- Club Factory, न्यूजडॉग- Newsdog, ब्यूटी प्लस- Beutry Plus, वीचैट- WeChat, यूसी न्यूज- UC News, क्यूक्यू मेल- QQ Mail, वीबो- Weibo.

गौरतलब है कि लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की सेना के साथ हाल में भी हुई हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से ही चीन और उसके प्रोडक्ट समेत सभी एप्स को लेकर भारत के लोगों में गुस्सा है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus