News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 June 2020
देश में कोविड-19 के तीन लाख केस हुए, महाराष्ट्र 1 लाख
मुंबई: भारत में कोरोना संक्रमित मरीजो का आकडा तीन लाख के पार हुआ. कोरोना मौत के मामले में एशिया में पहले नंबर पर पहुंचा. भारत दुनिया में चौथे नंबर का संक्रमित देश. अकेले राज्य महाराष्ट्र में 1 लाख के पार हुई मरीजो की संख्या. जून के महीने लगभग रोज 9-10 हजार मामले सामने आ रहे हैं. राहत की खबर 1.50 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. इस वायरस के चलते देश में 8700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. एशिया में भारत ने सबसे अधिक मौत के मामले में ईरान को पीछे छोड़ दिया है. दुनिया में सबसे अधिक मौत के मामले में भारत 10वें नंबर पर है.
महाराष्ट्र में मृतको के लिए बैग खरीदने प्रति बेग 6719 रुपये का आर्डर किया गया. बीएमसी ने दोगुने दाम के वजह से कोरोना मृतकों के लिए बॉडी बैग का ऑर्डर रद्द किया. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जांच के आदेश दिए.
पश्चिम बंगाल में कोरोना मृतक का शव घसीटने का वीडियो वायरल हुआ. राज्यपाल धनखड़ ने नाराजगी जताई. दिल्ली में अस्पताल में कोरोना शवों का अपमान, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई. कई अस्पतालों में डॉक्टरों और नर्सों के द्वारा मृतकों के शवों के साथ बदसलूकी करने के वीडियो वायरल हुए हैं.