Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

03 June 2020

चक्रवाती तूफ़ान निसर्ग गुजरा, मुंबई ने राहत की सांस ली

चक्रवाती निसर्ग तूफ़ान गुजरा

मुंबई: भयानक तूफ़ान निसर्ग बुधवार को भारतीय सीमा में पहुँचा. जिसकी रफ़्तार 120 किलोमीटर प्रति घंटा के बीच बताई जा रही है. निसर्ग तूफ़ान मुंबई से गुजरा जिससे पेड़ गिरे, वाहन पलटे, घरो की छतें उड़ीं, तेज बारिश हुई और कई जगह वाहन पलटे. मुंबई के साथ अन्य इलाक़ों में भी तेज बारिश हुई. निसर्ग के महाराष्ट्र से गुजरने के दौरान मुंबई में कई जगह पेड़ सड़कों के किनारे गिरे दिखे और वाहनों को काफी नुक़सान पहुंचा है. रायगढ़ जिले के कई इलाक़ों में मोबाइल नेटवर्क सेवा भी ठप्प रही. तूफ़ान गुजरने के बाद मुंबई ने राहत की सांस ली.

चक्रवाती निसर्ग तूफ़ान गुजरात

तूफ़ान का असर गुजरात में भी दिखाई दिया जहाँ तेज हवाएं चलीं और समुद्र में ऊंची लहरें दिखाई दीं. गुजरात में बिना किसी बड़े नुकसान के चक्रवात 'निसर्ग' गुजर गया. राज्य में समुद्र से लगने वाले गांवों के हजारो लोगों को खाली करा लिया गया था. तट रक्षक जहाजों और विमानों को समुद्र के किनारे तैनात किया गया है. राहत कार्य के लिए NDRF की टीमों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल की टीमों को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया था. इसके अलावा एंबुलेंसों और आपातकालीन चिकित्सा दलों को भी दक्षिण गुजरात क्षेत्र में किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया था.

129 साल बाद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोई तूफान आया है. महाराष्ट्र में एहतियात बरतते हुए मुंबई में 10 हज़ार से ज़्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ़्ट कर दिया गया था. पूरे मुंबई में धारा 144 लगा दी गई थी. बीएमसी ने लोगो को घरों के ही अंदर रहने को कहा था. एनडीआरएफ़ की 30 से ज़्यादा टीमों को महाराष्ट्र और गुजरात के तटीय इलाक़ों में तैनात किया गया. महाराष्ट्र के रायगढ़ में सबसे ज्यादा नुकसान की खबर है. कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे उखड़ गए. मकान की टिन की छतें पत्तों की तरह उड़ गईं. सबसे ज्यादा असर रत्नागिरी और अलीबाग में देखने को मिला.

निसर्ग तूफ़ान महाराष्ट्र के रायगढ़ ज़िले से होते हुए नासिक और मध्यप्रदेश की तरफ़ बढ़ गया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus