News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
16 June 2020
लद्दाख गलवान घाटी में भारत-चीन झड़प, 20 जवान शहीद
नई दिल्ली: भारत और चीन सेना के बीच गलवान घाटी में झड़प हुई, सेना के जवान शहीद हुए. इसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए, घटना सोमवार रात की है. चीन के भी 43 सैनिकों की मौत हुई. दोनों पक्षों को नुकसान हुआ. इस झड़प के बाद दिल्ली में बैठकों का दौर भी शुरू हो गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, जनरल बिपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे के साथ बैठक हुई. वहीं, राजनाथ सिंह ने इस मामले की जानकारी प्रधानमंत्री मोदी को फोन पर दी. तो वहीं विदेश मंत्री एस जयशंकर ने पीएम आवास जाकर प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. पीएम मोदी और शाह के बीच बैठक हुई.
विदेश मंत्रालय ने कहा कि चीन की ओर से यथास्थिति बदलने के प्रयाय में ऐसा हुआ. सीमा पर जारी हालिया तनाव के बीच पेइंचिंग में चीनी उप विदेश मंत्री लुओ झाओहुई से भारतीय राजदूत विक्रम मिसरी ने मुलाकात की.
वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC)पर भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत सैनिक शहीद हो गए. भारत-चीन बॉर्डर पर पिछले 41 दिन से तनाव था. भारतीय सेना बातचीत करने गई थी, लेकिन चीन की सेना ने अचानक हमला कर दिया.
यह झडप लद्दाख में 14 हजार फीट ऊंची गलवान वैली में हुई. गलवान वैली वही इलाका है, जहां 1962 की जंग में 33 भारतीयों की जान गई थी. 1967 में भी हिंसक टकराव हुआ था. सेना ने आधिकारिक तौर पर शहीद 3 सैनिको के नाम बताए हैं. इनमें 16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू, हवलदार पालानी और सिपाही कुंदन झा शामिल हैं.