News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
10 June 2020
1350 करोड़ रू के हीरे जवाहरात भारत वापिस लाए गए
मुंबई: साढे बारह हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले मामले में ईडी बुधवार को नीरव मोदी और मेहुल चोकसी से संबंधित लगभग 1350 करोड़ रुपये के हीरे जवाहरात हांगकांग से वापस लाया. नीरव मोदी और मेहुल चोकसी ने घोटाले से जुड़ी मोटी रकम अलग-अलग देशों में भेज दी थी. जो गहने वापस लाए गए हैं उनका वजन 2340 किलो बताया जा रहा है. वापस लाई गईं चीजों में डायमंड, पर्ल और बेशकीमती ज्वेलरी है.
जो गहने वापस लाए गए हैं उनको दुबई से हांगकांग भेज दिया गया था. वापिसी भी हांगकांग से दुबई फिर मुंबई लाए गए. देश के हीरे जवाहरात की इन खेप को वापिस लाने के लिए लगातार प्रयास जारी थे.
अब प्रवर्तन निदेशालय ने इसे मुंबई लाने में सफलता हासिल की. ईडी ने दोनों के खिलाफ साल 2018 में केस किया था.
बता दें इस समय नीरव मोदी लंदन की जेल में बंद है और मेहुल चौकसी एंटिगा में है. 8 जून को ही मुंबई की स्पेशल कोर्ट ने नीरव मोदी की संपत्ति जप्त करने का आदेश दिया था.