News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
13 June 2020
कोरोना संक्रमण मध्य प्रदेश के स्कूल जुलाई माह तक बंद
भोपाल: मध्यप्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना इफेक्ट की वजह से स्कूल जुलाई तक बंद हुए. सीएम शिवराज सिंह ने कहा अब जुलाई में भी स्कूल नहीं खुलेंगे. इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग ने 30 जून तक के लिए बंद किए थे स्कूल. बच्चों की पढ़ाई पर कोई प्रभाव न पड़े, इसलिए सरकारी समेत सभी प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन क्लास ली जा रही हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा शनिवार को प्रदेश के स्व सहायता समूहों से बातचीत के दौरान की. श्री चौहान ने कहा हालात को देखते हुए निर्णय लिया गया है. जून माह के अंत में दोबारा बैठक होगी, सभी पक्षों से बातचीत के बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.
स्कूल खोलने के लिए नई गाइडलाइन बनाई जा रही है. सभी पक्षों और बच्चों के हित और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए प्रदेश में स्कूल खोलने गाइडलाइन बनेगी.
कोरोना संकट के बीच राज्य में अनलॉक जारी है, राजधानी भोपाल में 15 जून से धार्मिक धर्मस्थल खुलेंगे. शनिवार रविवार को सभी बाज़ार बंद रहेंगे. एमपी बोर्ड की स्थगित परीक्षाएं 9 जून से शुरू हो चुकी हैं. यह परीक्षाएं 16 जून तक आयोजित की जाएंगी.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 10641 कोरोना संक्रमित है, जबकि 447 की मौतें हो चुकी हैं. प्रतिदिन 150 से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं. मार्च के महीने से ही पूरे देश के स्कूल-कॉलेज बंद हैं.