News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
06 June 2020
कोरोना संक्रमण मप्र में स्कूल अवकाश 30 जून तक बढ़ा
भोपाल: राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए, सभी स्कूलों में 30 जून तक अवकाश घोषित करने का आदेश जारी किया. छात्रो की पढ़ाई ऑनलाइन ही जारी रहेंगी. शनिवार को मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग ने इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी. आदेश के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी, निजी, अर्द्धसरकारी स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे.
संस्थाओं में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए पहले 7 जून तक अवकाश घोषित किया गया था. प्रदेश के सभी स्कूल करीब 2 महीनों से बंद हैं. 23 अप्रैल को जारी किए गए आदेश के तहत ऑनलाइन अध्यापन की गतिविधियां जारी रखी जा सकेंगी.
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण कम नहीं हो रहा है. मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 8996 मामले सामने आ चुके हैं. महामारी की चपेट में आकर अब 384 लोगों की मौत हो चुकी है.
राज्य में कोरोना संकट के बीच इंदौर में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने बेटी को जन्म दिया, उसका नाम सैनेटाइजर रखा. इसलिए यह नाम रखा ताकि लोग कोरोना काल को लंबे समय तक याद रख सके.