Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

02 June 2020

चक्रवाती तूफ़ान निसर्ग को लेकर तीन जगह रेड अलर्ट जारी

तूफ़ान निसर्ग अलर्ट जारी

मुंबई: कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे महाराष्ट्र पर अब चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा मंडराया. तूफान निसर्ग के 3 जून को महाराष्ट्र के तट से टकराने की आशंका है. तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान अनुमान लगाया गया है. चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर मुंबई, पालघर और ठाणे में रेड अलर्ट जारी किया गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से दो दिनों तक घर के अंदर रहने की अपील की है. इस दौरान हवा की रफ्तार 105 से 115 किलोमीटर प्रति घंटे रहने का अंदेशा जताया जा रहा है. पीएम ने भी हालत का जायजा लिया, सावधानी और सुरक्षा उपाय बरतने की अपील की.

तूफान निसर्ग को देखते हुए सेना के साथ ही राष्ट्रीय आपदा अनुक्रिया बल(एनडीआरएफ) को भी अलर्ट पर रखा गया है. निचले इलाकों से लोगों को निकालने के साथ ही मुंबई में कोरोना के मरीजों को भी एहतियातन शिफ्ट कर दिया गया है. बॉम्बे कुर्ला कॉम्प्लेक्स से कोरोना के मरीजों को वर्ली ले जाया गया.

गौरतलब है कि चक्रवाती तूफान निसर्ग को लेकर गुजरात के कई इलाकों में भी भारी बारिश के अनुमान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया जा चुका है. मछुआरों ने अपनी नौका सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाई.

केरल में मानसून ने समय पर दस्तक दे दी, वहीं अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात की तरफ बढ़ रहा है. मध्य प्रदेश में भी निसर्ग तूफान 35 लाख क्विंटल गेहूं पर पानी फेर सकता है. परिवहन समय पर नहीं होने से लाखो क्विंटल गेहूं कृषि मंडियों, खरीदी केंद्रों और सोसायटियों में खुले में पड़ा है. दो दिनों में तेज बारिश की चेतावनी दी गई.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus