Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

30 June 2020

पीएम राष्ट्र संबोधन, गरीब कल्याण योजना नवंबर तक बढ़ी

पीएम मोदी राष्ट्र संबोधन

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने का ऐलान किया. इस योजना के अंतर्गत 80 करोड़ लोगों को 5 किलो गेंहू या चावल और एक किलो चना मुफ्त मिलेगा. पूरे भारत के लिए एक राष्ट्र एक राशन-कार्ड की व्यवस्था भी हो रही है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में जून 2021 तक ज़रूरतमंदों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया.

प्रधानमंत्री ने गरीब योजना को दीवाली तक विस्तारित करने का ऐलान किया. कहा किसानों ने देश के अन्न भंडार को भर दिया है, हम आत्मनिर्भर भारत का संकल्प पूरा करेंगे. सरकार अगर मुफ्त अनाज दे पा रही है तो इसका श्रेय प्रमुख रूप से दो वर्गों को जाता है. पहला- हमारे देश के मेहनती किसान, हमारे अन्नदाता. दूसरा- हमारे देश के ईमानदार टैक्सपेयर.

भारत सरकार ने कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए देश भर में 80 करोड़ गरीबी रेखा से नीचे लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य सुरक्षा स्कीम को मंजूरी दी थी. इस योजना को नवंबर तक लागू करने में 90 हजार करोड़ का अतिरिक्त खर्च आएगा.

प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार करोड़ों मजदूर भाइयों, उनके परिवार और उन तमाम लोगों के लिए राहत भरी खबर है जो अपनी नौकरी छोड़ घरों को लौट आए हैं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर के अंत तक बढ़ाने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस के इस दौर में अनलॉक 2 को लेकर आम लोगों के जीवन से जुड़ी कई अहम घोषणाएं कीं. उन्होंने राज्य में जून 2021 तक ज़रूरतमंदों को मुफ्त राशन देने का ऐलान किया है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus