Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 June 2020

साल का पहला सूर्यग्रहण समाप्त, योग दिवस मनाया गया

साल का पहला सूर्यग्रहण

नई दिल्ली: कोरोना काल में देश के कई शहरों में रविवार को सदी का सबसे बड़ा सूर्य ग्रहण देखा गया. इस ग्रहण को भारत सहित दुनिया के कई देशों में देखा गया. आज 21 जून को शुरू साल का पहला सूर्य ग्रहण दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर समाप्‍त हुआ. इस दौरान आसमान में सूर्य का घेरा एक चमकती अंगूठी की तरह नजर आया.

अंतराष्ट्रीय योग दिवस लद्दाख

यह साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण(solar eclipse) है. इसके बाद अगला ग्रहण दिसंबर में लगेगा. यह सूर्य ग्रहण दो चंद्रग्रहण के बीच पड़ा. 15 दिन बाद फिर चंद्र ग्रहण पड़ेगा.

भारत में लखनऊ, पटना, जयपुर, दिल्ली, भोपाल, देहरादून, चंडीगढ़ सहित 66 शहरों में देखा गया पूर्ण सूर्य ग्रहण देखा. देश के अलग शहरों से सूर्य ग्रहण की अलग-अलग तस्वीरें सामने आई.

ग्रहण का सूतक काल 12 घंटे पूर्व शनिवार रात 10:14 बजे शुरू हुआ. दोपहर 2 बजे तक मंदिरों के पट बंद रहें. कंकणाकृति खंड ग्रास सूर्य ग्रहण मृगशिरा एवं आद्रा नक्षत्र में रहा. इससे पहले चूड़ामणि सूर्य ग्रहण का महायोग 870 साल पहले आया था.

वेज्ञानिको ने इस दृश्य को खुली आंखों से नहीं देखने की मनाही की. देखने के लिए फिल्टर का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई. ऑनलाइन भी देखा गया ग्रहण का नज़ारा. इस बार दिल्ली के नेहरू तारामंडल ने https://tinyurl.com/ybz9t3ec लिंक पर वेबकास्ट की व्यवस्था की है. वहीं, बेंगलुरु के नेहरू तारामंडल की वेबसाइट www.taralaya.org पर भी ऑनलाइन देखने की व्यवस्था की गई है.

सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा(अमावस्या के चरण में) सूरज की आंशिक या पूरी रोशनी को रोक लेता है और उसी हिसाब से आंशिक, वलयाकार और पूर्ण सूर्यग्रहण होता है. ग्रहण के दौरान चंद्रमा की छाया पृथ्वी पर पड़ती है और घना अंधेरा छा जाता है जिसे उम्ब्रा और कम अंधेरे वाले क्षेत्र को पेनम्ब्रा के रूप में जाना जाता है. पूर्ण सूर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहणों में सबसे दुर्लभ है.

दुनियाभर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस भी मनाया गया. लद्दाख में 18 हजार फीट की ऊंचाई पर आईटीबीपी के जवानों ने योग किया. पीएम मोदी ने देशवासियों को संबोधित किया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus