News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
20 March 2020
मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्यपाल को सौपा इस्तीफा
भोपाल: फ्लोर टेस्ट से पहले ही मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने इस्तीफा का ऐलान किया. राज्यपाल लालजी टंडन को सीएम कमलनाथ ने इस्तीफा सौंपा. सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी की याचिका पर विधानसभा मे कांग्रेस सरकार को शुक्रवार शाम तक शक्ति परीक्षण का आदेश दिया था. ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी मे शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस सरकार पर संकट आ गया था. राज्य सरकार के सिंधिया समर्थक 22 विधायक बागी हो गए थे. उनके इस्तीफा देने से सरकार अल्पमत मे आग गई थे. कमलनाथ कल दिल्ली जाएंगे सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगे.
कांग्रेस सरकार के इस्तीफे के बाद विपक्षी पार्टी बीजेपी मे जश्न का माहौल है. बीजेपी विधायकों ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह का स्वागत किया. कोरोना के कारण शिवराज सिंह ने विधायको के साथ होने वाला डिनर रद्द किया.
कमलनाथ ने बीजेपी पर सरकार गिराने की साजिश का आरोप लगाया. कहा बीजेपी याद रखे कि कल भी आएगा. राज्य की जनता धोखा देने वाले बागियों को माफ नहीं करेगी. 15 महीने में मैंने क्या गलती की.
राज्यपाल को लिखे त्यागपत्र में कमलनाथ ने कहा मैंने अपने 40 साल के सार्वजनिक जीवन में हमेशा से शुचिता की राजनीति की है और प्रजातांत्रिक मूल्यों को सदैव तरजीह दिया है. मध्य प्रदेश में पिछले दो हफ्ते में जो कुछ भी हुआ, वह प्रजातांत्रिक मूल्यों के अवमूल्यन का एक नया अध्याय है. मैं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद से अपना त्यागपत्र दे रहा हूं. साथ ही नए बनने वाले मुख्यमंत्री को मेरी शुभकामनाएं. मध्य प्रदेश के विकास में उन्हें मेरा सहयोग सदैव रहेगा.
बीजेपी मे शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा मध्य प्रदेश में आज जनता की जीत हुई है. मेरा सदैव ये मानना रहा है कि राजनीति जनसेवा का माध्यम होना चाहिए, लेकिन प्रदेश सरकार इस रास्ते से भटक गई थी. सच्चाई की फिर विजय हुई है, सत्यमेव जयते.
कमलनाथ के इस्तीफे के बाद पूर्व सीएम शिवराज सिंह बोले, आंतरिक कलह की वजह से कांग्रेस सरकार गिरी.