News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
31 March 2020
निजामुद्दीन मरकज के मौलाना साद के खिलाफ केस दर्ज
नई दिल्ली: कोरोना वायरस(Coronavirus) को लेकर लागू लॉकडाउन के बावजूद निजामुद्दीन इलाके में देशी-विदेशी लोगों के जुटने को लेकर निजामुद्दीन मरकज के मौलाना मोहम्मद साद के खिलाफ केस दर्ज किया गया. तबलीगी जमात मे कोरोना के 24 मामले आने के बाद निजामुद्दीन इलाके को सेनिटाइज किया गया. इस दौरान तेलंगाना में यहां से गए 6 लोगों की मौत भी हुई है. अब तक 1548 लोगों को निकाला जा चुका है, जिसमें से 448 में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं जो क्वारंटाइन मे गए. इस धार्मिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोगों में से कई कोविड-19 पॉजिटिव निकल रहे हैं.
दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए केजरीवाल ने कहा कि ऐसे समय में जबकि लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. भीड़ न जुटाने की अपील की जा रही है, फिर भी निजामुद्दीन इलाके में हजार से 15 सौ लोगों को इकट्ठा होना गंभीर मामला है.
दिल्ली में तबलीगी जमात में भाग लेने वाले कई विदेशी नागरिक उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मस्जिदों में ठहरे हुए थे, जिन्हें मंगलवार को पकड़ा गया. विदेशियों अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत चार लोगों पर मामला भी दर्ज किया गया है. मेरठ मे मौलाना के यहां से पकड़े गए 14 जमाती, मस्जिद में छापेमारी के बाद बंद घर में छिपाया था. तमिलनाडु में मंगलवार को और सात लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. सरकार का कहना है कि संक्रमित पाये गए लोगों में से कुछ ऐसे भी हैं जो दिल्ली के निजामुद्दीन(पश्चिम) स्थित मरकज के धार्मिक आयोजन में शामिल हुए थे. अंडमान में अब तक कोरोना वायरस के 10 मामले सामने आए हैं. इनमें से 9 लोग निजामुद्दीन तबलीगी मरकज में शामिल हुए थे.
कोरोना हॉटस्पॉट बने निजामुद्दीन मरकज में यूपी, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड समेत 19 राज्यों के लोग रुके थे. तब्लीगी मरकज में मध्य प्रदेश से शामिल होने वाले सौ से ज्यादा व्यक्तियों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में सोमवार को उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, 24 मार्च को देशव्यापी लॉकडाउन के एलान के बाद भी 16 देशों के 281 नागरिक तब्लीगी जमात के मरकज में रुके हुए थे.
तब्लीग़ी जमात 100 साल से पुरानी संस्था है जिसका हेडक्वार्टर दिल्ली की बस्ती निज़ामुद्दीन में है. यहां देश और विदेश से लोग लगातार सालों भर आते रहते हैं. यह सिलसिला लगातार चलता है, जिसमें लोग दो दिन, पांच दिन या 40 दिन के लिए आते हैं. लोग मरकज में ही रहते हैं और यहीं से तबलीग का काम करते हैं.
सरकार ने तबलीगी जमात के विदेशी लोगो पर झूठ बोलकर भारत का वीजा लेने का आरोप लगाया. वीजा में ज्यादातर मामलों में ये बताया जाता है कि वो भारत घूमने जा रहे हैं.
पूरी दुनिया इस वक्त जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में है. भारत में कोरोना के मरीजों की संख्या 1400 के पार पहुंच गई है. इनमें से 38 लोगों की मौत हो गई है और 140 लोग ठीक हुए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 227 लोग संक्रमित हुए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि लोगों का सपोर्ट न मिलने से कोरोना के मामले बढ़े हैं. कोरोना की लड़ाई में हम सबको एक साथ आना है. पूरा देश मिलकर ही कोरोना को हरा सकता है.