News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
22 March 2020
जनता कर्फ़्यू के दिन भोपाल मे पहले कोरोना मरीज दस्तक
भोपाल: जनता कर्फ्यू के दिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल मे कोरोना की दस्तक पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला. प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाली 26 साल की युवती में कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई. एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. युवती 5 दिन पहले लंदन से लौटी थी. लंदन में लॉ की पढ़ाई कर रही है. इससे पहले जबलपुर मे चार कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान की गई थी. इनमें से तीन एक ही परिवार के थे, जो दुबई से लौटे थे. चौथा मरीज स्विट्जरलैंड से आया था. प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए राजधानी भोपाल को 24 मार्च तक लॉक डाउन किया. जबलपुर को जिला प्रशासन ने 14 दिनों के लिए लॉकडाउन किया है.
पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू के आव्हान पर देश भर मे सन्नाटा पसरा रहा. दुकाने-कारोबार बंद रहे केवल जरूरी सेवाए चालू थी. लोग अपने घरो मे कैद रहे. शाम पाँच बजे कोरोना जंग मे मदद कर रहे देश के वीरो के सम्मान मे लोगो ने घरो से शंख, थाली-ताली बजाई. कोरोना के खिलाफ पूरा देश एकजुट हुआ. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राजनाथ सिंह, योगी, नड्डा सहित कई दिग्गजों, फिल्मी हस्तियो ने घंटियां और थाली बजाईं.
रविवार सुबह भोपाल के राजाभोज एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल आई एक अन्य लड़की में कोरोना के शुरुआती लक्षण पाए गए हैं. एयरपोर्ट पर तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे जेपी अस्पताल में भर्ती कराया है.
अब तक देश मे कोरोना संक्रमित मरीजो की कुल संख्या 383 हो गई है, इनमे सात की मौत, 23 लोग ठीक होकर लौटे. दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के 15 जिलों में 31 मार्च तक लॉकडाउन का ऐलान किया. दिल्ली के बाद बिहार में भी 31 मार्च तक लॉकडाउन किया गया.
वही कोरोना वायरस से पूरे विश्व में अब तक 13,000 से ज्यादा मौतें हो चुकी है और करीब 308,615 संक्रमित है. इटली सबसे ज्यादा प्रभावित है और यहां मौत का आंकड़ा चार हजार पार कर गया है.