News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
03 March 2020
मध्य प्रदेश में धरने पर बैठे कालेज अतिथि विद्वान मुंडन
भोपाल: नियमतिकरण की मांग कर रही धरने पर बैठी महिला अतिथि शिक्षको ने मुंडन कराया. मध्य प्रदेश सरकार के विरोध में अतिथि विद्वानों 84 दिन से राजधानी के शाहजहानी पार्क मे धरने पर बैठे है. सोमवार को शासकीय महाविद्यालय बड़नगर उज्जैन की महिला अतिथि विद्वान लाक्सारी दास ने मुंडन कराया. इसके पहले 19 फरवरी को भी एक महिला अतिथि विद्वान शाहीन खान ने मुंडन कराया था. स्व. संजय कुमार की पत्नी लालसा देवी भी 3 दिन से अस्थि कलश लेकर धरने पर बैठी हैं. भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ.नरोत्तम मिश्रा ने शहीद अतिथि विद्वान की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महिला अतिथि विद्वानों ने सामूहिक मुंडन कराने का निर्णय लिया है. महिला अतिथि विद्वान ने मुंडन कराकर जताया विरोध बोलीं- जब तक नियमितिकरण का आर्डर नहीं, धरना जारी रहेगा. हमें मुख्यमंत्री के आने का इंतजार है. जब तक वे नहीं आएंगे तब तक हम यहीं डटे रहेंगे. इस दौरान सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की गई.
राज्य सरकार ने घोषणा पत्र मे वचन दिया था कि सरकार में आने पर अतिथि विद्वानों को नियमित कर दिया जाएगा. लेकिन नियमित करना तो दूर उल्टा सरकार बनने के बाद सरकारी कॉलेजों में पदस्थ करीब ढाई हजार अतिथि विद्वानों को निकाल दिया गया.
इस मामले में उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी का कहना है कि एक-एक अतिथि विद्वान को फिर से नियुक्ति दी जाएगी. 1200 पद निर्मित किए जा रहे हैं.