Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 March 2020

शिवराज सिंह ने चौथी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

शिवराज चौथी बार सीएम

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप मे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शपथ ग्रहण की. चौहान चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. राज्यपाल लालजी टंडन ने उन्हे पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करवाई. कोरोना वायरस संक्रमण के चलते राजभवन मे सादा समारोह का आयोजन किया गया. वे कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के कारण 15 महीने सत्ता से बाहर थे. प्रदेश के इतिहास में वे पहले ऐसे नेता, जो चौथी बार सीएम बनें. वे 2005 से 2018 तक लगातार 13 साल सीएम रह चुके हैं. शिवराज के अलावा राज्य मे अब तक अर्जुन सिंह और श्यामाचरण शुक्ल तीन-तीन बार सीएम रहे हैं.

शिवराज चौथी बार सीएम शपथ

भाजपा आलाकमान ने बीजेपी विधायक दल की बैठक मे शिवराज सिंह का नाम चुना. एमपी की जनता के बीच शिवराज सिंह की लोकप्रियता और राज्य का मौजूदा राजनीतिक-जातिगत समीकरण देखते हुए केंद्रीय आलाकमान ने आखिरकार उनके नाम पर मुहर लगाना बेहतर समझा. मुख्यमंत्री की रेस मे उनके अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और नरोत्तम मिश्रा का नाम चर्चा मे बना था.

गौरतलब है की ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक 22 विधायको के बीजेपी मे शामिल होने के बाद कमलनाथ सरकार अल्पमत मे आ गई थी. इसके बाद सीएम कमलनाथ की 15 महीने की सरकार गिर गई थी. राज्य की खाली हुई 24 सीटो पर छह माह मे उपचुनाव होंगे. चुनाव के बाद सरकार बनाए रखने के लिए पार्टी को सीटे जीतना जरूरी है. बीजेपी को विधानसभा मे फ्लोर टेस्ट से भी गुजरना होंगा.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus