News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
12 March 2020
ज्योतिरादित्य सिंधिया के स्वागत मे भोपाल मे रोड शो
भोपाल: कांग्रेस का दामन छोड़ बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया राजधानी भोपाल पहुंचे. एयरपोर्ट पर सिंधिया को रिसीव करने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा और यशोधरा राजे मौजूद थे. प्रदेश बीजेपी कार्यालय को भी सिंधिया के स्वागत में सजा कर कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम मे पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.बीजेपी दफ्तर में एंट्री करते ही चारों तरफ से फूलों की बौछार करने का इंतज़ाम किए गए. प्रदेश भाजपा ने 16 मार्च को सरकार का शक्ति परीक्षण(Strength test) कराने की मांग की है.
ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थन मे राज्य मे हजारो लोगो ने इस्तीफा दिए, वही स्वागत के बीच उन्हें विरोध का भी सामना करना पड़ा. कुछ लोग एयरपोर्ट पर काले झंडे लेकर खड़े थे. राजधानी मे लगे उनके पोस्टर फाड़े गए और कालिख पोती गई. कई शहरो मे पुतले भी जलाए गए.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा कमलनाथ की कुर्सी आज थर-थर कांप रही है. मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार में नम्बर एक प्रदेश बना दिया. रेत लूट ली, पत्थर लूटा, खदान लूट ली. वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया. कांग्रेस वाले पहले महाराज-महाराज कह रहे थे वो आज उन्हें माफिया बता रहे हैं. शिवराज सिंह ने फिर कमलनाथ सरकार को उखाड़ फेकने का संकल्प लिया.
मध्य प्रदेश के बागी विधायकों से मिलने बेंगलुरु गए मंत्री जीतू पटवारी और लाखन सिंह को कर्नाटक पुलिस ने मारपीट कर गुरुवार को हिरासत में ले लिया था. बाद में दोनों को पुलिस ने छोड़ दिया. रिसॉर्ट में पटवारी और लाखन की पुलिस अधिकारियों से धक्का-मुक्की हुई थी.
वही एक पुराने मामले मे पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ एक बार फिर ईओडब्ल्यू में शिकायत की गई है. शिकायत ग्वालियर निवासी सुरेंद्र श्रीवास्तव ने की है.
सिंधिया ने शिवराज सिंह को जनता को सच्चा सेवक बताया और कहा, मैं और शिवराज सिंह दो नहीं बल्कि एक और एक ग्यारह हैं. उन्होंने कहा, सिंधिया परिवार को ललकार कर गलती की है. भोपाल पहुँचने से पूर्व ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बृहस्पतिवार को गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की.