News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
09 May 2020 Updated: May 10
बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 50 आईएएस अफसरों के तबादले
भोपाल: कोरोना लॉक डाउन के बीच मध्य प्रदेश सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. शिवराज सरकार ने 50 भारतीय प्रशासनिक सेवा(आईएएस) अफसरों के तबादले किए. कई विभागों के प्रमुख सचिव बदले गए हैं, जबकि कुछ विभागों में अपर मुख्य सचिव स्तर के अधिकारियों को भी बदला गया है. शनिवार देर रात प्रशासन ने तबादले के आदेश जारी किए. राज्य की शिवराज सरकार के इस कार्यकाल में पहला फेरबदल है.
जनसंपर्क आयुक्त पी नरहरि को हटाकर सुदाम पी खाड़े को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई. वहीं अनुपम राजन को जनसंपर्क विभाग के साथ उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. कमलनाथ की सरकार में मुख्य सचिव रहे एम गोपाल रेड्डी को राजस्व मंडल का अध्यक्ष बनाया गया. आदिम जाति कल्याण विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग में प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है. पल्लवी जैन को अब आदिम जाति कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को इसी पद पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में भेजा गया है. पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव डी पी आहूजा को जल संसाधन विभाग में प्रमुख सचिव के पद पर भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि शिवराज सरकार ने प्रशासनिक सर्जरी कोरोना से जंग के लिए की है. वहीं, देर रात हुए तबादले को लेकर कांग्रेस ने शिवराज पर हमला बोला है. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कहा है कि कोरोना महामारी में भी शिवराज सरकार का देर रात ट्रांसफर उद्योग चालू है.
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या 3500 के पार पहुंच चुकी है. 182 लोगों की मौत हो चुकी है और 979 लोग स्वस्थ होकर लौट चुके हैं. इंदौर, उज्जैन, भोपाल सबसे ज्यादा प्रभावित शहर. भोपाल में पूर्व विधायक जितेंद्र डागा को कोरोना संक्रमण हुआ.