News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
25 May 2020
हॉकी खिलाडी बलबीर सिंह सीनियर का 95 की उम्र में निधन
नई दिल्ली: हॉकी के एक स्वर्णिम युग का अंत हुआ. महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का 96 वर्ष की उम्र में मोहाली में निधन हो गया. राजकीय सम्मान के साथ बलबीर सिंह का अंतिम संस्कार किया गया. एशियाई हॉकी महासंघ ने तीन बार के ओलिंपिक स्वर्ण पदकधारी के निधन पर शोक व्यक्त किया. कहा उनके समर्पण और खेल में योगदान के लिए हमेशा याद रखा जाएगा.
एशियाई हॉकी महासंघ(एएचएफ) के सीईओ ने संदेश में लिखा कि बलबीर सिंह सीनियर अपने पीछे एक विरासत छोड़ गए हैं जिसे हमेशा ही याद रखा जाएगा. बलबीर सिंह पद्मश्री से सम्मानित थे.
बलबीर सिंह सीनियर तीन बार ओलिंपिक हॉकी में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके है. 1948, 1953 और 1956 में ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में उनकी अहम भूमिका रही. 1952 में उन्होंने हेलसिंकी ओलिंपिक के फाइनल में जो रेकॉर्ड बनाया वह आज 68 साल बाद भी कायम है. उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ फाइनल में 5 गोल किए. भारत ने मुकाबला 6-1 से जीता. बलबीर सिंह सीनियर को मार्च में टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड में आइकॉन ऑफ द सेंचुरी के सम्मान से नवाजा गया था. वे भारतीय हॉकी टीम के कोच भी रहे. वह वर्ल्ड कप-1971 में ब्रॉन्ज और वर्ल्ड कप-1975 जीतने वाली भारतीय टीम के मुख्य कोच थे.
हॉकी दिग्गज बलबीर सिंह सीनियर के निधन पर बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने शोक जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शोक जताया.