Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

21 May 2020

चक्रवाती तूफ़ान अम्फान से बंगाल और ओडिशा में तबाही

तूफ़ान अम्फान से तबाही

कोलकाता: चक्रवाती तूफ़ान अम्फान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल में भारी तबाही मचाई. पीएम मोदी तूफ़ान द्वारा हुए नुकसान का जायजा लेने कल ओडिशा और पश्चिम बंगाल का हवाई दौरा करेंगे. दोनों राज्यों में तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ है. पश्चिम बंगाल में 72 लोगों की मौत हुई है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो से ढाई-ढाई लाख रुपये तक का मुआवजा देने की भी घोषणा की है.

तूफ़ान अम्फान एअरपोर्ट तबाही

160 से 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले तूफान के साथ हुई तेज बारिश के कारण कोलकाता के कई इलाकों में पानी भर गया है. तेज हवाओं के चलते कोलकाता एयरपोर्ट पर काफी नुकसान हुआ है. एयरपोर्ट के रनवे और हैंगर पानी में डूब गए हैं.

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चक्रवाती तूफ़ान अम्फान से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वे किया. अम्फान ने ओडिशा में जो तबाही का मंजर छोड़ा है उसमें एक अनुमान के अनुसार 89 ब्लॉकों के 1500 गांवों के करीब 45 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. करीब दो लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. तूफान से राहत और बचाव के लिए 210 मेडिकल टीम और पशु चिकित्सकों की टीमें जुटाई गई हैं.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हालात का जायजा लेने के लिए आग्रह किया था. पश्चिम बंगाल में सौ साल के अंतराल में आए इस भीषण चक्रवाती तूफान ने मिट्टी के घरों को ताश के पत्तों की तरह उड़ा दिया, फसलों को नष्ट कर दिया और पेड़ों, बिजली के खंभों को भी उखाड़ फेंका है. इसने ओडिशा में भी भारी तबाही मचाई है जहां तटीय जिलों में विद्युत और दूरसंचार से जुड़ा आधारभूत ढांचा नष्ट हो गया है.

ओडिशा के अधिकारियों के आकलन के अनुसार, चक्रवात से लगभग 44.8 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. अब तक दो जिले-उत्तर और दक्षिण 24 परगना पूरी तरह तबाह हो गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि चक्रवात से प्रभावित लोगों की मदद के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी जाएगी.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus