News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
05 May 2020
इस्राइल रक्षामंत्री ने कोरोना टीका बनाने का किया दावा
नई दिल्ली: देश और दुनिया में जारी कोरोना संकंट के बीच एक राहत भरी खबर सामने आई. इस्राइल ने कोरोना वायरस का टीका बनाने का दावा किया. इस्राइल रक्षामंत्री नफताली बेनेट ने दावा किया है कि देश के डिफेंस बायोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस का वैक्सीन तैयार कर लिया है. वह जल्द ही इसका पेटेंट कराएंगे. इस्राइल इंस्टीट्यूट फॉर बायोलॉजिकल रिसर्च प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय के अंतर्गत आता है. रक्षा मंत्री ने इंस्टीट्यूट का दौरा किया और इसके बाद नतीजों को देखते हुए वैक्सीन के तैयार होने का एलान किया. वैक्सीन बनने की खुशखबरी दुनिया भर के लोगों को द जेरूसलम पोस्ट ने दी है.
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई हुई है. इस वायरस से मरने वालों की संख्या 2 लाख 52 हजार से ज्यादा हो गई है. दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश अमेरिका में मृतकों की संख्या 70 हजार के करीब पहुंच गई है. इंस्टीट्यूट ने कोरोना वायरस के एंटीडॉट को तैयार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. इस्राइली रक्षा मंत्री ने बताया कि वैक्सीन को तैयार करने का चरण पूरा हो चुका है और शोधकर्ता इसे पेटेंट कराने की तैयार कर रहे हैं.
इस वैक्सीन की व्यापक पैमाने पर उत्पादन की तैयारी भी हो रही है. एंटीडॉट वैक्सीन मोनोक्लोनल तरीके से कोरोना वायरस पर हमला कर वायरस को शरीर के अंदर ही खत्म कर देती है.