News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
06 May 2020
हिजबुल इनामी आतंकी रियाज नायकू सेना संग मुठभेड़ में ढेर
श्रीनगर: भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली हिजबुल मुजाहिदीन के टॉप कमांडर रियाज नायकू(riyaz naikoo) को सुरक्षाबलों ने ढेर किया. आतंकी और सुरक्षाबलो के बीच मुठभेड़ पुलवामा जिले के बेगपोरा में हुई. 24 घंटे में कश्मीर में चार आतंकियों का सफाया हुआ. सेना ने विस्फोटक से घर को उड़ाया जिसमे आतंकी छिपा था. एनकाउंटर के बाद 5 घंटे तक सेना ने उसके शव की पहचान नागरिको से करवाई. यह आतंकी अपने घर से गुप्त सुरंग से आता जाता था, वहीं उसकी कब्र बन गई. सेना को उसकी लंबे समय से तलाश थी और उसके ऊपर सेना ने 12 लाख रुपये का इनाम भी रखा था.
कमांडर रियाज नायकू सेना के लिए यह बड़ा सिरदर्द बन चुका था. वह कश्मीर का मोस्ट वॉन्टेड इनामी आतंकी था. मारा गया आतंकी रियाज अहमद नायकू पहले गणित का टीचर था.
बताया जा रहा है कि आतंकी रियाज नायकू अपनी बीमार मां को देखने आया था. इसी दौरान उसके घर पहुंचने की सूचना पुलिस को मिली थी. वह अवंतिपुरा के बेइघबोरा गांव में छिपा हुआ था. यह उसका गृह क्षेत्र था. नायकू का दूसरा नाम जुबैर उल इस्लाम और बिन कासिम भी था. नायकू की मौत के बाद अवंतीपोरा में पत्थरबाजी, समर्थन में उतरे लोग. सुरक्षा के हिसाब से जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग को बंद कर दिया गया है. पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया है.
हंदवाड़ा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में पहले 3 जवान शहीद हो गए थे. राज्य में पिछले 3 दिन में कुल आठ सैनिक शहीद हो चुके हैं.