Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

17 May 2020

देश में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया, नए नियम जारी

लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ा

भोपाल: देशभर में लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाया गया. लॉकडाउन 4.0 के लिए नए नियम जारी किए गए. इस लॉकडाउन में छूट का दायरा बढ़ाया गया है. लॉकडाउन 4.0 में ज्यादातर अधिकार राज्यों को दिए गए हैं. नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी(एनडीएमए) ने इस बारे में ऑर्डर जारी किया है. इसमें केंद्र सरकार ने विभिन्न मंत्रालयों और विभागों तथा राज्य सरकारों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उपाय करने को कहा गया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने पहले ही अपने भाषण में लॉकडाउन बढ़ाने की बात कह दी थी. लॉकडाउन 3.0 खत्म होने से पहले ही सरकार ने अगले लॉकडाउन के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं. मॉल, सिनेमाघर, स्कूल-कॉलेज और धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध रहेगा. ऐसे स्थान, जहां भीड़ जुटने की संभावना रहती है वहां धारा 144 लागू रहेगी. दो राज्यों के बीच आपसी सहमति से बसें चल सकती हैं. राज्यों के भीतर भी बस चलाने का अधिकार मिल गया है. मेट्रो, हवाई सेवा और रेल यातायात पर पाबंदी जारी रहेगी. स्डेडियम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खुलेंगे लेकिन दर्शकों को जाने की इजाजत नहीं होगी.

गौरतलब है कि देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है, तीन बार विस्तार हो चुका है. देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया गया है.

देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. कुल संक्रमितों की संख्या 90 हजार के पार पहुंच चुकी है जिनमें से 2800 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. पंजाब, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तमिलनाडु ने 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की.

मध्‍य प्रदेश में भी 31 मई तक लॉक डाउन को बढ़ा दिया गया है. हालांकि इस बारे में गाइड लाइन जारी होना बाकी है. केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के आधार पर मध्‍य प्रदेश में लॉकडाउन का स्वरूप निर्भर करेगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान कल प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे. भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजो का आकड़ा 1057 पर पहुंच चूका है. कोरोना संक्रमण के डर से जेल से 6500 कैदियों को छोड़ा गया.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus