Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

13 November 2020

अयोध्या में दिवाली का उत्सव शुरू, राममय हुई जन्मभूमि

अयोध्या दिवाली उत्सव शुरू

अयोध्या: राम जन्मभूमि अयोध्या सहित पूरे देश में दिवाली का उत्सव शुरू. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने राम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला का पूजन किया. मंत्रोच्चार के बीच मंत्रीगणों ने भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण की आरती उतारी. अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम मनाने के लिए यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद हैं. योगी ने राम की पैड़ी में दीप जलाए, आरती की. तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ हुआ. राम नगरी अयोध्‍या की पहली दिवाली दुनिया भर में आकर्षण और कौतूहल का केंद्र बनी हुई है.

अयोध्या दिवाली दीपक रिकॉर्ड

अयोध्या नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. राममय हुई अयोध्या नगरी, सरयू आरती के बाद लोग लेजर शो से रामकथा का आनंद ले रहे है. सरयू तट पर छह लाख दीपक जलाकर विश्‍व कीर्तिमान बनाया गया है. इस आयोजन की तैयारियां पिछले कई दिनों से चल रही थीं. वालंटियर इसकी तैयारियों में जुटे थे.

अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बटन दबाकर वर्चुअल दीपोत्सव वेब पोर्टल(virtualdeepotsav.com) का शुभारंभ किया. सुबह अयोध्या शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, इस दौरान कई झांकियां शामिल रहीं. जिन्होंने शहर के अलग-अलग हिस्सों का चक्कर लगाया.

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था. फैसले के बाद अब भव्य मंदिर निर्माण का कार्य चल रहा है. मंदिर के पक्ष में फैसला आने के बाद अयोध्या की यह पहली दीपावली है. 492 साल बाद आज राम जन्मभूमि पर भव्य दीपोत्सव का सपना साकार हो रहा है.

लेजर शो, संगीतमय श्रीराम कथा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ, उपमुख्‍यमंत्री केशव मौर्य और उपमुख्‍यमंत्री दिनेश शर्मा सहित कई गणमान्‍य हस्तियां कार्यक्रम में मौजूद रही. दीपोत्‍सव को खास बनाने के लिए गुजरात, महाराष्‍ट्र, आंध्र प्रदेश, राजस्‍थान, उत्‍तराखण्‍ड, ब्रज और बुंदेलखंड के लोक कलाकारों के साथ ही स्‍थानीय कलाकारों को भी अयोध्‍या आमंत्रित किया है.

दीपावली के इस पर्व पर पीएम नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से 1 दिया देश के वीर जवानो के नाम से जलाने की अपील की.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus