News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
23 November 2020
किसिंग सीन को लेकर नेटफ्लिक्स के अधिकारियो पर केस दर्ज
भोपाल: वेब सीरिज 'ए सूटेबल बॉय' को लेकर Netflix के दो अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज हुई. मंदिर में किसिंग सीन को लेकर हिन्दू धर्म की भावनाए आहत हुई इस पर आपत्ति जताई गई थी. बीजेपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव नेता गौरव तिवारी ने रीवा में शिकायत दर्ज करवाई. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इसकी जानकारी दी. 'ए सूटेबल बॉय' डायरेक्टर मीरा नायर की वेब सीरीज है.
वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' के जरिए लव जिहाद और हिंदू धर्म की भावनाओं को आहत करने के आरोप है. अपने 'A Suitable Boy' कार्यक्रम में @NetflixIndia ने एक ही एपिसोड में तीन बार मंदिर प्रांगण में चुंबन दृश्य फ़िल्माए. पटकथा के अनुसार मुस्लिम युवक को हिंदू महिला प्रेम करती है, पर सभी किसिंग सीन मंदिर प्रांगण में क्यूँ शूट किए गए?. सीरीज के कुछ हिस्सों को मध्य प्रदेश के महेश्वर में नर्मदा किनारे एक शिव मंदिर में फिल्माया गया है.
गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि इस सीरीज से हिंदू धर्म से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत किए जाने का आरोप जांच में सही पाया गया है. Netflix पर प्रसारित वेब सीरीज(A Suitable Boy) के आपत्तिजनक दृश्यों से धर्म विशेष की भावनाएं आहत होने का कानूनी परीक्षण करने के निर्देश गृह एवं विधि विभाग के अधिकारियों को दिए थे.
मध्य प्रदेश के रीवा शहर के सिविल लाइंस पुलिस थाने में नेटफ्लिक्स के दो अधिकारियों वाइस प्रेसीडेंट, कॉन्टेंट मोनिका शेरगिल और डायरेक्टर, पब्लिक पॉलिसीज अंबिका खुराना के नाम से प्राथमिकी दर्ज की गई है. भादवि की धारा 295 ए(धार्मिक भावनाओं के आहत होने संबंधी धारा) के तहत केस दर्ज किया जा रहा है. इससे पहले, तिवारी ने शनिवार को रीवा के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह को एक ज्ञापन सौंपकर नेटफ्लिक्स और सीरीज के निर्माताओं से माफी मांगने तथा आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग की थी.
6 भागों वाली नेटफ्लिक्स सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' को फेमस निर्माता एवं निर्देशक मीरा नायर ने बनाया है. नायर, समीक्षकों द्वारा अपनी फिल्मों जैसे सलाम बॉम्बे, मॉनसून वेडिंग और द नेमसेक की प्रशंसा की लिए जानी जाती हैं.