Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

11 November 2020

आईपीएल 2020 ट्रॉफी, मुंबई इंडियंस 5वी बार विजेता

आईपीएल 2020 मुंबई जीत

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां संस्करण का फाइनल मुकाबला खेला गया. फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर से जीत हासिल कर ली है. मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया.

मुंबई ने रिकॉर्ड पांचवीं बार आइपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली. मुंबई इंडियंस ने साल 2013, 2015, 2017, 2019 और 2020 का आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया. मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल चैम्पियन बनाकर रोहित इस लीग के सबसे सफल कप्तान हैं. मुंबई के बाद दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 3 बार ट्रॉफी जीती है. कोलकाता नाइट राइडर्स(2), सनराइजर्स हैदराबाद(1), डेक्कन चार्जर्स(1), राजस्थान रॉयल्स(1) बार जीती ट्राफी. रोहित शर्मा आईपीएल की 6 ट्रॉफी जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए.

इस महामुकाबले में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 156 रन बनाए और मुंबई के खिलाफ जीत के लिए 157 रन का सम्मानजनक स्कोर रखा. 157 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस को अच्छी शुरुआत मिली और मुंबई ने 18.4 ओवर में ये पांच विकेट रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. मुंबई के लिए रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा, जबकि इशान किशन ने शानदार 33 रन की नाबाद पारी खेली. दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. 65 रन की अच्छी पारी खेली.

दिल्ली कैपिटल्स टीम: शिखर धवन, मार्कस स्टोइनिस, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर(कप्तान), रिषभ पंत(विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबादा, एनरिक नॉर्खिया और प्रवीण दुबे.

मुंबई इंडियंस टीम: रोहित शर्मा(कप्तान), क्विंटन डिकॉक(विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, किरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, नैथन कुल्टर नाइल, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus