News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
08 November 2020
प्रशासन ने कंप्यूटर बाबा का अवैध अतिक्रमण हटाया
इंदौर: कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर प्रशासन ने रविवार को बुल्डोजर चलाया. राज्य के विधानसभा उपचुनाव में बाबा ने कांग्रेस के लिए प्रचार किया था. कम्प्यूटर बाबा के आश्रम में प्रशासन ने अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई की. बाबा के अवैध निर्माण वाले गोम्मट गिरी आश्रम को प्रशासन ने जमीदोज कर दिया. बाबा पर आरोप हैं कि गौशाला की 46 एकड़ जमीन पर कब्जा कर इसकी 2 एकड़ जमीन पर आश्रम बना लिया था.
प्रशासन ने 2 महीने पहले कंप्यूटर बाबा को नोटिस, जारी करते हुए संबंधित कागजात पेश करने को कहा था. कंप्यूटर बाबा समेत छह लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. ADM अजयदेव शर्मा ने नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मिलकर आश्रम का अवैध निर्माण तुड़वाया. वर्ष 2000 में जिला योजना समिति ने यह जमीन गौशाला के लिए दी थी. बाबा के आश्रम से एक 315 बोर की बंदूक और एयर गन भी मिली है.
कंप्यूटर बाबा(नामदेव दास त्यागी) भाजपा और कांग्रेस सरकार में राज्यमंत्री रह चुके है. कंप्यूटर बाबा साल 2018 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा से खफा होकर कांग्रेस में शामिल हो गए थे. हाल ही में प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में भी उन्होंने शिवराज सरकार के खिलाफ लोकतंत्र बचाओ यात्रा निकाली थी.
पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इंदौर में बदले की भावना से कंप्यूटर बाबा का आश्रम व मंदिर बिना किसी नोटिस दिए तोड़ा जा रहा है. यह राजनैतिक प्रतिशोध की चरम सीमा है मैं इसकी निंदा करता हूं.'
भोपाल में भी प्रशासन ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को भी हटा दिया था.