Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

23 October 2020

26 अक्टूबर सोमवार पर दशहरा का अवकाश घोषित

सोमवार दशहरा अवकाश घोषित

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने 26 अक्टूबर को दशहरे का अवकाश घोषित किया. सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को दशहरे का तोहफा दिया है. कर्मचारियों ने छुट्टी बदलने की मांग की थी. इस साल दशहरा 26 अक्टूबर(सोमवार) को है. रविवार को साप्ताहिक अवकाश होता है और अब सोमवार को भी शासकीय अवकाश घोषित होने से सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों को दो दिनों का अवकाश मिलेगा जिससे वो अपने गांव जाकर दशहरे का पर्व मना पाएंगे.

सीएम शिवराज ने अवकाश घोषित किया और कहा - विजयदशमी 25 और 26 अक्टूबर 2 दिन मनाई जायेंगी. इन दिनों मध्यप्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं. अब दो दिन का अवकाश मिलने से कर्मचारी अपने घर जा संकेगे.

सीएम शिवराज ने प्रदेशवासियों को महाष्टमी के पावन पर्व की भी शुभकामनाएं दीं और कहा कि मां से देश व मध्यप्रदेश की जनता की सुख-समृद्धि की कामना करते हैं. सीएम के आदेश के बाद सीएओ ने भी ट्वीट कर दशहरे पर अवकाश घोषित होने की जानकारी दी है.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus