Menu

News of Madhya Pradesh India

Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal

01 October 2020

पीड़ित से मिलने जा रहे राहुल गांधी को हिरासत में लिया

हाथरस राहुल गांधी हिरासत

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 वर्षीय युवती के साथ हुई वीभत्स घटना ने देश को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना के बाद से देशभर में रोष का माहौल है. कांग्रेस सांसद राहुल और प्रियंका गांधी को हाथरस जाने से रोक दिया गया. हाथरस जा रहे राहुल गांधी के साथ पुलिस की धक्का मुक्की भी हुई. दिल्ली से यूपी जाने वाली सभी सीमाओं पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी. राहुल को ग्रेटर नोएडा में हिरासत में लेने के बाद शाम को उन्हें छोड़ दिया गया. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत 203 लोगों पर FIR दर्ज की गई.

हाथरस कांड में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया, अपर मुख्य सचिव समेत कई अधिकारियों से 12 अक्तूबर तक जवाब मांगा है.

सोशल मीडिया पर हाथरस के डीएम का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में डीएम पीड़िता के परिवार वालों से बातचीत कर रहे हैं. अब आपकी इच्छा है कि आपको बयान बदलना है या नहीं बदलना. हालाँकि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की गई है.

सफदरजंग अस्पताल से हाथरस पीड़िता की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट भी आ गई है. इस रिपोर्ट में रेप का जिक्र नहीं है. पीड़िता की गर्दन पर चोट के निशान हैं और रीढ़ की हड्डियां भी टूटी हुई हैं. पीड़िता को ब्लड इंफेक्शन और हार्ट अटैक भी आया था.

गौरतलब है कि 14 सितंबर को हाथरस के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में अनुसूचित जाति की 19 वर्षीय लड़की के साथ क्रूरता बरती गई थी. पहले उसे अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. सोमवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसने मंगलवार को दम तोड़ दिया था.

मृतका के शव का जबरन अंतिम संस्कार करवाने के बाद बुधवार को दलित समाज का आक्रोश सड़कों पर फूट पड़ा था. जगह-जगह लोगों ने बाजार बंद करवाए, साथ ही सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल का ऐलान कर दिया. सैकड़ों की संख्या में सड़कों पर उतरे लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की. लोग मृतक के परिवार को इंसाफ दिलाने के लिए जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. 47 महिला वरिष्ठ वकीलों ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया(CJI) एसए बोबडे और कोलेजियम के सदस्य जजों को इस बारे में चिट्ठी लिखी है. महिला वकीलों ने इस केस की जल्द सुनवाई करने और आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है. लापरवाही बरतने वाले सभी पुलिसकर्मियों और प्रशासन के कर्मचारियों साथी साथ मेडिकल अधिकारियों, सबूतों के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ उचित और तत्काल एक्शन लिए जाने की अपील की गई है.

कोरोना काल में इन दिनों महिलाओं के खिलाफ अपराधों की बाढ़ सी आई हुई है. हाथरस कांड(Hathras Case) के बाद बलरामपुर, आजमगढ़ और बुलंदशहर में घटनाएं सामने आई. अब भदोही में नाबालिग लड़की की सिर कुचलकर हत्या, परिजनों ने रेप के बाद कत्ल की आशंका जताई. बच्ची का शव खेत में मिला है.

मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी शहपुरा थाना क्षेत्र में हैवानियत हुई, दो वर्षीय मासूम का अपहरण कर ज्यादती, रोने पर गला दबाया पुलिस ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी माता-पिता के साथ सो रही मासूम को उठा ले गए थे. खरगोन जिले में गैंगरेप(Gang Rape) की घटना सामने आई है. तीन दरिंदों ने 15 साल की लड़की का अपहरण कर उसके साथ हैवानियत की.

Retrieved from(websites).

comments powered by Disqus