News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
02 October 2020
कृषि बिलो के विरोध में अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन
चंडीगढ़: पंजाब में नये कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन जारी. भाजपा नेताओं के घर के बाहर प्रदर्शन जारी. प्रदर्शनकारियो ने राज्य में कई जगहों पर ट्रेन की पटरियों को अवरुद्ध कर दिया है. कांग्रेस पार्टी 'किसान-मजदूर बचाओ दिवस' मनाएगी.
पंजाब के किसानों ने बृहस्पतिवार से अनिश्चितकालीन 'रेल रोको' आंदोलन शुरू किया है. किसान कानूनों के खिलाफ 31 किसान संघ एकजुट हुए है. संघ ने ढाबलां(पटियाला), सुनाम(संगरुर), बुल्ढ़ाना(मानसा) और गिद्दरबाहा(मुक्तसर) में पटरियां अवरूद्ध की हैं. कई जगहों पर ट्रेनों का रास्ता अवरुद्ध किया है.
किसानों का कहना है कि केन्द्र सरकार इन 'काले कानूनों' के जरिए कुछ कॉरपोरेट हाउसों को 'लाभ' पहुंचाना चाहती है.