News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
19 October 2020
लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके से चीनी सैनिक गिरफ्तार
नई दिल्ली: सीमा पर चल रही भारत-चीन की तनातनी के बीच भारतीय सेना ने एक चीनी सैनिक को गिरफ्तार किया. भारतीय सुरक्षा बलों ने लद्दाख के चुमार-डेमचोक इलाके से चीनी सैनिक को पकड़ा. चीनी सैनिक का आईकार्ड जब्त किया गया है. कुछ और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. खुफिया एजेंसियां ने उससे पूछताछ की. भारत और चीन की सेनाएं अप्रैल-मई से आमने-सामने हैं. दोनों देशों के बीच की सीमाएं तय न होने की वजह से अक्सर ऐसे वाकये होते रहते हैं.
चाइनीस सैनिक ने पूछताछ में बताया कि वह अपने याक की तलाश में भारतीय सीमा में घुस आया था. नियत प्रक्रिया का पालन करने के बाद स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार चुशूल-मोल्डो बैठक बिंदु पर उसे चीनी अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लांग के रूप में हुई है. भारतीय सेना ने उसे कठोर जलवायु परिस्थितियों से बचाने के लिए ऑक्सीजन, भोजन और गर्म कपड़े सहित चिकित्सा सहायता प्रदान कर दरियादिली दिखाई है.
चीनी सैनिक पकड़े जाने के बाद चीन ने कहा था मिसिंग है और ढूंढ़ने की रिक्वेस्ट की थी. लापता सैनिक के बारे में PLA ने भारतीय सेना को एक अनुरोध भेजा है. पूर्वी लद्दाख में दोनों सेनाएं हैं आमने-सामने, तनाव के बीच ऐसी घटना होना बड़ी बात है.
पिछले महीने अरुणाचल प्रदेश से पांच युवा लापता हो गए थे. पूरा शक था कि चीन ने पकड़ रखा है. पहले तो चीन ने कुछ नहीं कहा. बाद में उन्हें छोड़ दिया.