News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
26 October 2020
जम्मू में पीडीपी ऑफिस पर बीजेपी ने फहराया तिरंगा
श्रीनगर: पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती के बयान के विरोध में बीजेपी ने सोमवार को तिरंगा यात्रा निकाली. श्रीनगर से कुपवाड़ा तक यात्रा आयोजित की. कुपवाड़ा के बीजेपी कार्यकर्ताओ ने पहले श्रीनगर के मशहूर लाल चौक पर तिरंगा फहराने की कोशिश की. इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओ को पुलिस ने हिरासत में लिया. फिर कार्यकर्ताओ ने पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(पीडीपी) के दफ्तर पर झंडा फहराया. भारत माता की जय के नारे लगाए.
14 महीने तक नजरबंद रहने के बाद बाहर आईं पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे वाले बयान पर हंगामा मचा है. इस बयान पर बीजेपी आक्रामक है. बीजेपी ने महबूबा के इस बयान को देशद्रोही बताया है. इससे पहले अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय ध्वज पर विवादित टिप्पणी को लेकर महबूबा मुफ्ती के खिलाफ जम्मू में पीडीपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया था.
बयान परमुफ़्ती की पार्टी पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी(PDP) में फूट पड़ चुकी है. टीएस बाजवा, हुसैन ए वफा और वेद महाजन ने इस्तीफा दे दिया है, बोले- देशभक्ति को चोट पहुंचाने वाले महबूबा के बयान से भावनाएं आहत हुईं.
गौरतलब है कि पिछले दिनों महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि जब तक कश्मीर में दोबारा अनुच्छेद 370 बहाल नहीं हो जाता और उन्हें जम्मू-कश्मीर का झंडा वापस नहीं मिल जाता वो तिरंगा नहीं थामेंगी. जम्मू-कश्मीर में पीडीपी, नेशनल कॉन्फ्रेंस समेत कई पार्टियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए फिर से अनुच्छेद 370 को दोबारा से लागू करने की मांग की है.