News of Madhya Pradesh India
Hindi news portal of Bhopal. read regular fresh news of Bhopal, Indore, Gwalior, Jabalpur. whole state reporting with MP News Portal
30 October 2020
चुनाव आयोग ने कमलनाथ को स्टार प्रचारक से हटाया
भोपाल: चुनाव आयोग की पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर बड़ी कार्यवाही. उनसे स्टार प्रचारक का दर्जा छीना गया. लगातार आचार संहिता उल्लंघन के मामले में उन पर कार्यवाही की गई. चुनाव आयोग के इस कदम से कांग्रेस पूरी तरह नाराज है. कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हम इस फैसले को लेकर कोर्ट का रुख करेंगे. नाथ का नाम कांग्रेस के 30 स्टार प्रचारकों की सूची में तीसरे नंबर पर था.
मध्य प्रदेश उपचुनाव में चुनाव प्रचार थमने में सिर्फ 48 घंटे ही शेष है. भाजपा ने कमल नाथ के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की थी. कमलनाथ ने इमरती देवी देवी को आइटम कहा था इतना ही नहीं उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को नौटंकी कलाकार कह दिया था. इन बयानों की वजह से चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था. कमलनाथ आयोग की हिदायत के बाद भी नहीं माने थे. जांच में शिकायत सही पाए जाने पर कमल नाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया.
वही चुनाव आयोग ने कैलाश विजयवर्गीय को चेताया, चुन्नू-मुन्नू जैसे शब्द का दोबारा उपयोग न करें.
बड़ामलहरा भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह का स्वास्थ्य बिगड़ा, इलाज के लिए भोपाल भेजा.
फ्रांस में पैगंबर मोहम्मद के कार्टून और फ्रांसीसी राष्ट्रपति की टिप्पणी को लेकर मुस्लिम देशों में जारी विरोध-प्रदर्शन की आंच भारत तक पहुंच गई है. भोपाल में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नेतृत्व में फ्रांस के खिलाफ विशाल रैली निकाली गई. जहां मैक्रों के पुतले जलाए गए. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यवाही की बात कही.